सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे सहारनपुर, अधिकारियों के साथ बैठक शुरू

सीएम योगी
सीएम योगी

प्रशासन को प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार शनिवार दोपहर करीब 1.30 बजे सीएम योगी का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरा और वहां से कार द्वारा वे मंडलायुक्त सभागार पहुंचे। वहां वे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं।

शराब घोटालाः दुष्यंत चौटाला और गृह मंत्री अनिल विज में एसईटी की रिपोर्ट पर टकराव, उठाए सवाल

जानकारी के अनुसार वह शहर में करीब सवा तीन घंटे रहेंगे। राममंदिर निर्माण भूमि पूजन के बाद पहली बार जिले में मुख्यमंत्री का वेस्ट यूपी का पहला दौरा है। उनकी सुरक्षा के चलते पुलिस लाइन से लेकर सर्किट हाउस तक का मार्ग छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
इसके अलावा दो आईपीएस, 5 एएसपी, 7 डीएसपी, 15 थानेदार, 20 इंस्पेक्टर समेत एक हजार जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे।

कोरोना को लेकर लेंगे फीडबैक
सीएम कोरोना को लेकर फीडबैक लेंगे। इस दौरान कैराना सांसद प्रदीप चौधरी मीटिंग में शामिल नहीं होंगे। वहीं, प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, गन्ना मंत्री सुरेश राणा एक दिन पहले ही सहारनपुर पहुंच गए थे।

कानपुर कांड के बाद माफियापर हुई कार्रवाई की भी करेंगे समीक्षा
सीएम दौरे को लेकर अधिकारियों ने भी पूरी तैयारी कर रखी है। पुलिस ने अपराधियों पर हुई कार्रवाई का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर लिया है। गैंगस्टर के खिलाफ चल रही कार्रवाई का ब्यौरा दिया जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*