डाक्टरों को मरीजों के लिए बाहर से दवायें न लिखने को कहा
मथुरा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.शेर सिंह ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौहझील के औचक निरीक्षण से कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। इस दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी मिलने पर उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी से गहरी नाराजगी व्यक्त की। साथ ही डाक्टरों को मरीजों के लिए बाहर से दवाएं न लिखने के सख्त निर्देश दिए।
शुक्रवार की सुबह सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। उनको अस्पताल में डाक्टर और कर्मचारी मौजूद मिले। सीएमओ ने अस्पताल परिसर में फैली गंदगी पर नाराजगी जताते हुए पर्यावरण मित्रों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने देते हुए बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट का मानकों के अनुरूप सही तरीके से निस्तारण करने के निर्देश दिए। सीएमओ ने अस्पताल के चादर,कंबल, तकिया,मैट्रस आदि का बारीकी से निरीक्षण कर साफ सफाई को देखा। चिकित्सकों और कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए पंजिका में अलग अलग पृष्ठ बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी दवाओं को अस्पताल या जन औषधि केंद्र से लिखने की हिदायद दी। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने अस्पताल में आए मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और औषधि स्टोर का भी निरीक्षण किया।
Leave a Reply