मथुरा। सेना की स्ट्राइक वन कोर की कमान लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप भिंडर को दी गई है। गुरुवार को उन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया। वह नेशनल डिफेन्स एकादमी के छात्र रहे हैं और डेकन हॉर्स आर्मड रेजिमेंट में कमीशन हुए। उन्होंने अनेक कमान सम्भाली हैं। वह कई स्टाफ नियुक्तियों पर कार्यरत रहे हैं। इनमे आर्मड ब्रिगेड और आर्मड डिवीजन के कमांडर रहना उल्लेखनीय है। वह भारतीय सेना में महत्वपूर्ण स्टाफ और निर्देशकीय पदों के अलावा यूनाईटेड नेशन पीस कीपिंग फोर्स में एक ऑब्जरवर (निरीक्षक) के तौर पर भी पदस्थ थे। स्ट्राइक वन कोर की कमान सम्भालने से पूर्व वह एकिकृत सेना मुख्यालय नई दिल्ली में सेना के प्रशिक्षण महानिदेशक के रूप मे कार्यरत थे।
Leave a Reply