21वें कॉमनवेल्थ खेलों के 7वें दिन भारत की शुरुआत कांस्य पदक से हुई, लेकिन कुछ ही देर बाद शूटर श्रेयसी सिंह ने महिला डबल ट्रैप स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीत लिया. फाइनल में श्रेयसी ने शूट ऑफ के बाद 96+ का स्कोर किया. उन्होंने शूट ऑफ की अपनी ऑस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंद्वी एमा कॉक्स (96+1) को पछाड़ा. गौरतलब है कि श्रेयसी और एमा 96 के स्कोर पर बराबर रही थीं, जिसके बाद शूट ऑफ हुआ. भारत की वर्षा वर्मन 86 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं. स्कॉटलैंड की लिंडा पियरसन (87) ने ब्रॉन्ज हासिल किया.
पुरुषों की डबल ट्रैप स्पर्धा में शूटर अंकुर मित्तल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. उन्होंने फाइनल में 53 का स्कोर किया. इस इवेंट का गोल्ड स्कॉटलैंड के डेविड मैक्मैथ को मिला. उन्होंने 74 अंक हासिल किए, जो कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड है. आइल ऑफ मैन के टिम नेल (70) ने सिल्वर जीता. एक अन्य भारतीय निशानेबाज अशब मोहम्मद को निराशा हाथ लगी. वह 43 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे.
Leave a Reply