कोरोना वायरस के कहर के बीच अब खबर है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट करके दी है। उन्होंने अपने इस ट्वीट में एक तरफ जहां खुद के कोरोन पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी है, तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने प्रदेश के लोगों से महामारी के इस दौर में सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस बड़ा घातक है। यह किसी को भी अपने चपेट में ले सकता, लिहाजा आप लोग सावधानी बरतिए। इसके साथ ही उन्होंने खुद से मुखातिब हुए लोगों से गुजारिश करते हुए कहा कि आप लोग अपना कोरोना टेस्ट करवा ले। उन्होंने लोगों आश्वस्त करते हुए कहा कि इससे घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। उचित उपचार मिलने से मरीज पूर्णत: ठीक हो जाता है।
मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे #COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 25, 2020
Leave a Reply