राया में समाधान दिवस में नहीं पहुंचे सक्षम अधिकारी

– गांव प्रधानों की समस्या का नहीं हो सका निराकरण
मथुरा।  प्रदेश सरकार की मंशा है कि महिने के पहले व तीसरे शनिवार’ को थाना स्तर पर समाधान दिवस का आयोजन लोगों की समस्याओं का करने के उद्देश्य से किया जाता है। लोगों की भी उम्मीद रहती है कि कोई सक्षम अधिकारी समाधान दिवस में आये और उनकी समस्या का समाधान करें, लेकिन जनपद के जिम्मेदार अधिकारी इन थाना दिवसों में नहीं पहुंच रहे हैं। जिससे पीडितों को मायूस होकर समाधान दिवस से वापस घरों को लौटना पड़ रहा है। ऐसा ही नजारा राया थाने में आज देखने को मिला। जहां भारी संख्या में संदूर गांवों से लोग अपनी समस्या के समाधान को पहुंचे लेकिन जिम्मेदार किसी भी अधिकारी के नहीं आने से वे निराश हो गये।
जुलाई माह के प्रथम शनिवार को थाना राया में समाधान दिवस का आयोजन सरकार की मंशा के अनुरूप तो हुआ लेकिन इस दिवस में सक्षम अधिकारी नदारद दिखाई दिए। यहां सिर्फ एसओ और लेखपाल ने ही समस्यायें सुनी। ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग अपनी समस्या लेकर आए। जिनमें ज्यादतर ग्राम प्रधान थे। जो सरकार की मंशा के अनुरूप जलसंचयन को लेकर तालाबों की खुदाई करा रहे हैं। इसमें उनको गांव स्तर पर  परेशानी आ रही है। लेकिन उनकी सुनवाई करने वाला कोई अधिकारी नहीं था। उन्होंने समाधान दिवस पर नाराजगी जताई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*