मथुरा: एस.के.एस मेडिकल कॉलेज में एम.बी.बी.एस के लिए प्रवेश को लगी होड़

यूनिक समय, मथुरा। एस.के.एस मेडिकल कॉलेज एण्ड रिसर्च सेंटर में एम.बी.बी. एस. के प्रथम वर्ष बैच 2023-24 में प्रवेश के लिए छात्र/छात्राओं में होड़ सी लगी हुई है। कॉलेज में एम.बी.बी.एस. प्रथम वर्ष के बैच का विधि विधान से शुभारंभ हुआ।

ओरिएंटेशन कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए संस्थान के चेयरमैन एस.के.शर्मा ने बताया कि नेशनल मेडिकल कमिशन (एन.एम.सी.) ने एस.के.एस. मेडिकल कॉलेज को शिक्षण सत्र 2023-24 के लिए 150 सीटों का मान्यता पत्र प्रदान किया था। संस्थान में देश के विभिन्न राज्यों के छात्रों की एमएमबीएस में प्रवेश लेने की होड़ सी लग गई। यहां के संसाधन और सुविधाएं छात्रों को भा रहीं हैं।

एएमयू के पूर्व प्रोफेसर एवं संस्थान के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र सिंह चना ने मेडिकल शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि जीवन में मेहनत ही सफलता की कुंजी है। अतिथि भूतपूर्व डायरेक्टर (सेल) यू.के. मित्तल ने स्टूडेंंट्स को जीवन में सफलता हॉसिल करने के महत्वपूर्ण बातें बताई। सिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. गौरव भारद्वाज ने छात्रों को एक अच्छा एवं जिम्मेदार डॉक्टर बनने की महत्वता समझाई। कहा कि देश में जितने ज्यादा से ज्यादा अच्छे डॉक्टरों का निर्माण होगा, यह देश उतनी ही तेज गति से चिकित्सा के क्षेत्र में तरक्की करेगा। साथ ही स्वस्थ्य एवं स्वाभिलाम्बी देश का निर्माण होगा।

संस्था के सचिव मयंक गौतम ने सभी का आभार जताया। कॉलेज एवं अस्पताल की सुविधाओं और उपलब्धियों का विवरण साझा किया। उन्होंने आने वाले वर्षो में चिकित्सा क्षेत्र में एक बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है। एकेएस हॉस्पिटल के एमडी उत्कर्ष गौतम ने नवागंतुक एमबीबीएस के छात्रों का स्वागत किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*