हादसे रोकने को एक्सप्रेसवे पर कंक्रीट फेंसिंग कराने की योजना बने

Expressway

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा है कि एक्सप्रेसवे पर पशुओं को आने से रोकने के लिए कंटीले तार की फेंसिंग अधिक कारगर नहीं है, इसलिए कंक्रीट की फेंसिंग किए जाने की योजना पर काम किया जाए।
नंद गोपाल नंदी ने मंगलवार को यूपीडा के सीईओ अरविंद कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्देश दिए। मंत्री द्वारा एक्सप्रेसवे पर जुलाई तक ओवर स्पीड में हुए चालान के बाबत पूछा तो अधिकारी ओवरस्पीड में चालान की संख्या नहीं बता सके। मंत्री ने कहा कि गड़बड़ एम्बुलेंस को तत्काल हटाया जाए।
एक्सप्रेसवे पर हादसे के बाबत अधिकारियों कहा कि गांव वाले तार की फेंसिंग काट देते हैं। इस कारण पशु एक्सप्रेसवे पर चले आते हैं। एनएचएआई द्वारा बनाए गए मुम्बई-नागपुर एक्सप्रेसवे की तरह यहां के एक्सप्रेसवे पर भी कंक्रीट की फेंसिंग कर दी जाए तो पशु नहीं आ सकेंगें। मंत्री नन्दी ने कहा कि पैकेजवार फेंसिंग करने में आने वाले खर्च का आकलन कर बताया जाए।
मंत्री नन्दी ने कहा कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शौचालय की व्यवस्था ठीक नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 23 जुलाई से टोल शुरू हुआ है। अब तक करीब 23 करोड़ रुपये ही ट्रैफिक से प्राप्त हुए हैं।

एक्सप्रेसवे पर सड़क हो क्षतिग्रस्त तो लगाई जाए पेनाल्टी

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सड़क क्षतिग्रस्त होने की शिकायत पर मंत्री नन्दी ने पूछा कि कार्रवाई हो रही है या नहीं, जिस पर नोडल अधिकारी कनकलता त्रिपाठी ने बताया कि भुगतान में कटौती की जाती है। जिस पर मंत्री नन्दी ने कहा कि केवल कटौती न करें, बल्कि पेनाल्टी भी लगाएं।
गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण में आएगी तेजी, 97 प्रतिशत जमीन क्रय की गई
अधिकारियों ने बताया कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का 53 प्रशित कार्य पूरा हो चुका है। दिसम्बर 2023 में कार्य पूरा होने की उम्मीद है। मिट्टी के कार्य में कठिनाई आ रही है। अब नवम्बर-दिसम्बर के बाद ही कार्य प्रारम्भ होगा। क्योंकि चार पुल पानी के नीचे हैं। गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण की प्रगति बताते हुए कहा गया कि 97 प्रतिशत जमीन क्रय कर ली गई है। इसके तीन हिस्सा का निर्माण अडानी तो एक हिस्सा का निर्माण आईआरबी कम्पनी करेगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*