विशेष संवाददाता
मथुरा । कोरोना काल में शिक्षा, चिकित्सा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से कार्य कर मानवीय मिसाल कायम करने वाले विशिष्टजनों को सम्मानित किया गया । एक होटल में आयोजित सम्मान समारोह में आगरा मंडल से 25 शिक्षक, 30 चिकित्सक एवं 35 समाजसेवियों को आदर्श शिक्षा रत्न, आदर्श सेवा रत्न एवं आदर्श कर्मयोद्धा सम्मान से नवाजा। सामाजिक संस्था आदर्श युवा समिति की परियोजना आदर्श संस्कार शाला के तत्वावधान में नगर विकास एवं आवास मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने सभी को सम्मान पत्र प्रदान किये ।
मुख्य अतिथि केन्द्रीय सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा आत्मविश्वास, आत्मगौरव एवं आत्मसम्मान से सम्पन्न व्यक्ति कुछ भी कर सकता है । कठिन समय में समाज के पीड़ित जनों की निस्वार्थ सेवा से इंसानियत पर विश्वास बढ़ता है, यही भारत के संस्कार हैं । कहा कि कोरोना काल में भारत आत्मनिर्भर शक्ति बनकर उभरा, देश के नागरिकों ने सामूहिक शक्ति और सहयोग से महामारी का मुकाबला किया । कार्यक्रम में डॉ. अर्चना प्रिय आर्य, गोपाल भगत, बीएन शुक्ला, विजय शर्मा एवं अनिल यदुवंशी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। संचालन आदर्श संस्कार शाला के राष्ट्रीय संयोजक दीपक गोस्वामी ने किया। राजेन्द्र प्रसाद गोस्वामी ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में नन्हें मुन्हें बच्चों ने ब्रज की होली का मंचन किया ।
Leave a Reply