बड़ा फैसला: कांग्रेस का कोरोना को लेकर 3 नई स्कीम का ऐलान, सरकार बनते ही होगी लागू

कांग्रेस
कांग्रेस

भोपाल:  मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर अभी भी बना हुआ हैं। प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 45 हज़ार 245 हो गई। जबकि अब तक प्रदेश में कुल 2599 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

वायरल वीडियो: प्रत्याशी को टिकट देने का विरोध कर रही थी महिला कार्यकर्ता, कांग्रेस नेताओं ने कर दी पिटाई

इसी कोरोना संक्रमण के बीच मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव भी होने हैं। उपचुनाव की तारीखें नज़दीक आते ही दोनों प्रमुख दलों ने अपने अपने प्रचार को बढ़ा दिया हैं। जहां एक तरफ भाजपा सत्ता में बने रहने का दावा कर रहीं है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस दोबारा सत्ता में आने की बात कह रही हैं। और एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं।

बता दे कि दोबारा सत्ता हासिल करने की कोशिश में कांग्रेस ने मास्टर स्ट्रोक खेला हैं। इस चुनाव में कांग्रेस ने मिनी वचन पत्र तैयार किया है, जिसमें कर्मचारियों, अतिथि विद्वानों के ऐलान तो किया ही है, लेकिन अब इसमें कोरोना को लेकर भी तीन अलग अलग स्कीम का भी ऐलान किया गया हैं। जो इस समय प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।

क्या है कांग्रेस की कोरोना को लेकर 3 नई स्कीम, जानें यहां

कोरोना संक्रमण से परिवार के मुखिया की मौत होने पर एक सदस्य को संविदा नियुक्ति देना।

हैरान कर देगी ये खबर: सलमान के चक्कर में उजड़ा अरबाज का घर, कड़वे घूँट की तरह पीता खान?

कोरोना को राजकीय आपदा घोषित कर उससे होने वाली मृत्यु पर परिवार को अनुग्रह राशि देने की योजना का लाभ देने की घोषणा की गई हैं।

इसके अलावा कोरोना से प्रभावित क्षेत्र के फुटकर विक्रेताओं को 50 हजार का बिना ब्याज का लोन देने की बात कही गई हैं।

कांग्रेस ने कहा है कि यदि हमारी सरकार बनती है तो इन तीनों योजनाओं को तत्काल लागू किया जाएगा, ताकी जनता को लाभ मिले। मालूम हो कि 3 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होगा, जबकि 10 नवंबर को नतीजे आएंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*