उद्धव को कांग्रेस ने दिया 440 वोल्ट का झटका, महाराष्ट्र में फिर होगा चुनाव!

महाराष्ट्र में 28 नवम्बर को पहली बार शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस की मदद से सरकार बनाई है| गुरुवार को उद्धव ठाकरे से मुख्यमंत्री मंत्री पद की शपथ ली थी| आज उद्धव सरकार को सांसद में फ्लोर टेस्ट पास करना है| इससे पहले कांग्रेस ने उद्धव सरकार को 440 वोल्टा झटका दिया है| कांग्रेस ने अचानक उद्धव थकते के सामने डिप्टी सीएम की मांग कर दी है| कांग्रेस चाहती है कि महारष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अलावा उनकी पार्टी का भी डिप्टी सीएम हो|

कांग्रेस की इस मांग ने एक बार फिर से उद्धव ठाकरे की धडकनों को बढ़ा दिया है| यदि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की बात नहीं मानी तो महाराष्ट्र की राजनीति में नया ट्विस्ट आ जाएगा| फ्लोर टेस्ट के पहले कांग्रेस गठबंधन भी तोड़ सकती हैं, जिसके बाद यह नौबत आ जाएगी कि चुनाव आयोग को दोबारा चुनाव करवाने पड़ सकती हैं| ऐसे में भाजपा के पास फिर से महाराष्ट्र में सर्कार बनाने के रस्ते खुल जाएंगे|
महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों में से बहुमत के लिए 145 सीटें चाहिए| महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में शिवसेना के 56, एनसीपी के 54 और कांग्रेस के 44 विधायक शामिल हैं| शिवसेना कुछ निर्दलीय और क्षेत्रीय दलों के विधायकों के समर्थन का भी दावा कर रही है|

फ्लोर टेस्ट से पहले विधानभवन में शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी विधायकों की बैठक होगी| जिसमें स्पीकर पद पर बातचीत की जाएगी| बैठक में कांग्रेस आज स्पीकर उम्मीदवार का नाम सुझाएगी| दरअसल, दोपहर 12 बजे तक स्पीकर पद के लिए नामांकन किया जाना है, कल यानी रविवार को स्पीकर का चुनाव होगा|

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*