PM मोदी पर कांग्रेस नेता गोगोई का बड़ा इल्जाम, कहा- बन गए हैं “हिंदू जिन्ना’

गुवाहाटी में कांग्रेस के बड़े नेता ने पीएम मोदी को हिंदू जिन्न करार देते हुए कहा है कि हम भारत को हिंदू राष्ट्र नहीं बनने देंगे। ये नेता कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस के दिग्गज नेता और असम के पूर्व सीएम तरुण गोगो  हैं। उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर पीएम  मोदी पर बड़ा निशाना साधा है। गोगोई ने कहा कि पीएम मोदी हिंदू जिन्ना हैं। इसके साथ ही गोगोई ने यह भी कहा कि पीएम मोदी भी भारत का धर्म के आधार पर विभाजन करने वाले मोहम्मद अली जिन्ना की ‘टू नेशन थ्योरी’ पर चल रहे हैं। गोगोई ने नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा की भी कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि, ‘पीएम मोदी आरोप लगाते हैं कि कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोलती हैं, लेकिन उन्होंने खुद को ही पड़ोसी मुल्क के स्तर तक गिरा लिया है। वह जिन्ना के दो राष्ट्र सिद्धांत की और बढ़ रहे हैं और भारत के हिंदू जिन्ना के रूप में उभरे हैं।’ गोगोई ने कहा कि, ‘हम हिंदू हैं,  लेकिन अपने देश को हिंदू राष्ट्र बनते नहीं देखना चाहते हैं। विरोध करने वाले लोगों में अधिकतर हिंदू हैं, जो बीजेपी और आरएसएस के हिंदुत्व को ठुकरा चुके हैं।’

कॉन्ग्रेस के दिग्गज नेता ने जेएनयू के छात्रों पर रविवार रात हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा की यह ‘दमन की नीति’ देश के लिए और अधिक दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और प्रस्तावित एनआरसी के खिलाफ बड़े पैमाने पर हो रहे विरोध प्रदर्शनों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय वह हिंदुत्व नहीं चाहते हैं, जो भाजपा और आरएसएस देश में लाना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा हमला करते हुए गोगोई ने कहा, “प्रधानमंत्री हम (कॉन्ग्रेस) पर आरोप लगाते हैं कि हम पाकिस्तान की भाषा में बात कर रहे हैं, लेकिन यही वो शख्स हैं, जिन्होंने खुद को पड़ोसी देश के स्तर तक गिरा लिया है। वह देश को धर्म के आधार पर मोहम्मद अली जिन्ना के दो-राष्ट्र सिद्धांत का पालन कर रहे है और भारत के हिंदू जिन्ना के रूप में उभरे हैं।”

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गोगोई ने कहा, “हम हिंदू हैं, लेकिन हम नहीं चाहते हैं कि हमारा देश हिंदू राष्ट्र बने। विरोध प्रदर्शन करने वाले अधिकांश लोग हिंदू हैं। वे वह हिंदुत्व नहीं चाहते कि जिसका प्रचार-प्रसार भाजपा और आरएसएस कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि रविवार रात जेएनयू में जिस तरह की हिंसा हुई, उससे देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा पैदा हो गया।

साथ ही गोगोई ने मोदी सरकार के तरीकों को अहंकारी करार देते हुए दावा किया कि यह नए नागरिकता कानून को लागू करने के लिए किसी भी हद तक जाएँगे। उन्होंने कहा कि असम समेत देश भर के लोगों ने संशोधित नागरिकता कानून का विरोध किया है क्योंकि मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार लोगों को धर्म, भाषा और संस्कृति के आधार पर बाँटने की कोशिश कर रही है।

झारखंड में हाल ही में एक चुनावी रैली में की गई टिप्पणी के लिए मोदी पर निशाना साधते हुए गोगोई ने आरोप लगाया कि मोदी ‘‘जिन्ना भक्त’’ हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री ने झारखंड में कहा था कि कॉन्ग्रेस और उसके सहयोगी नागरिकता कानून को लेकर आग लगा रहे हैं और उनका रुख दिखाता है कि संसद में यह विधेयक पारित करने का फैसला 1000 प्रतिशत सही था।

गोगोई ने कहा कि पीएम मोदी बाबा साहेब आंबेडकर, सरदार पटेल और जवाहरलाल नेहरू के आदर्शों और सिद्धांतों की परवाह नहीं करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जैसे जिन्ना ने मुस्लिमों के लिए अलग देश बनाया वैसे ही मोदी भी ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने के उनके रास्ते पर चल रहे हैं।’’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*