सनसनी: पंजाब में कांग्रेस नेता को सरेआम गोलियों से भूना

मोगा। पंजाब के मोगा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। सोमवार रात को जिले के डाला गांव के स्थानीय कांग्रेस नेता बलजिंदर सिंह बल्ली की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, कुछ अज्ञात हमलावरों ने कांग्रेस नेता बल्ली के घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया है। वारदात की ये सारी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पंजाब पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।

CCTV में कैद हुई वारदात

जानकारी के अनुसार, बलजिंदर सिंह बल्ली अपने घर पर बाल कटवा रहे थे। उसी दौरान उनके पास एक फोन आया। जिसके बाद वो घर से निकले, तभी घात लगाकर बैठे दो बाइक सवार हमलावर ने उन पर गोलियों के फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद मौके से फरार हो गए। ये सारी वारदात CCTV में कैद हो गई। इस हमले में कांग्रेस नेता गंभीर रूप से घयाल हो गए। इसके बाद उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इस मामले को लेकर स्थानीय अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

इस घटना के कुछ घंटों बाद फेसबुक पर खालिस्तानी आतंकवादी अर्श डाला ने एक पोस्ट डाली, जिसमें उसने इस हत्या की जिम्मेदारी ली। मालूम हो कि मौजूदा समय में अर्श डाला कनाडा में बैठा हुआ है। अपनी पोस्ट में डाला ने बलजिंदर सिंह बल्ली पर आरोप लगाते हुए कहा कि नेता बल्ली ने उसका भविष्य बर्बाद कर दिया और उसे गैंगस्टर बनने पर मजबूर किया। डाला ने आगे कहा कि बल्ली ने ही उसकी मां को पुलिस हिरासत में भेजा था, और इसी बात की वजह से उसने बल्ली से ये बदला लिया है।

बता दें कि अर्श डाला खालिस्तानी आतंकवादी है। जो राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की तरफ से वॉटेंड है। डाला पिछले 3-4 साल से कनाडा रह रहा हैं, और वहीं काम कर रहा है। इसके अलावा पंजाब में हुई कई आतंकवादी हत्याओं के मामले में वो शामिल है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*