सिंधिया के वीडियो को पेश करेगी कांग्रेस, मध्य प्रदेश में BJP मेगा शो को जवाब देने के लिए क्या है कांग्रेस का ‘प्लान’, जानें

सिंधिया
सिंधिया

मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनावों को देखते हुए ग्वालियर-चंबल में 3 दिन तक चले भाजपा के मेगा शो का जवाब देने के लिए अब कांग्रेस ने भी प्लान तैयार कर लिया है और भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देने को तैयार है। इसके लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता ग्वालियर में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि 26 अगस्त को ग्वालियर चंबल के सभी बड़े नेता संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के जरिए भाजपा के आरोपों का जवाब देंगे।

दिलचस्प चुनाव: कमला हैरिस के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने भारतवंशी निक्की हेली को बनाया स्टार स्पीकर, ट्रंप का फोकस

इसके बाद कांग्रेस की एक 5 सदस्यीय टीम 28 अगस्त को दतिया जाएगी। यह टीम ग्वालियर चंबल संभाग में पार्टी कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुए मामलों की पड़ताल करेगी। साथ ही लोगों से चर्चा कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी और पीसीसी चीफ कमलनाथ को सौंपी जाएगी।

भाजपा के सभी आरोपों के जवाब 
अब कांग्रेस ग्वालियर में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए भाजपा के शो और सदस्यता अभियान की पोल खोलने की तैयारी में लगी है। कांग्रेस का कहना है कि ग्वालियर संभाग के 76 हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भाजपा में शामिल होने का दावा झूठा है। साथ ही कमलनाथ सरकार पर सिंधिया और शिवराज सिहं चौहान द्वारा लगाए गए आरोपों का भी जवाब प्रेस कॉन्फ्रेंस में देने के लिए कांग्रेस तैयार है। कांग्रेस पार्टी ने भी दावा किया है उसके पास भाजपा के सभी आरोपों के जवाब हैं।

सीएम योगी की नई पहल: यूपी में शहीदों के नाम से जानी जाएंगी इन सात शहरों की सड़कें

सिंधिया के वीडियो को पेश करेगी कांग्रेस
कांग्रेस ने दावा किया है कि भाजपा को जवाब देने के लिए उनके पास ऑडियो-वीडियो और आंकड़े मौजूद हैं। ऐसे में सही बात और तथ्य 26 अगस्त को ग्वालियर की जनता के सामने रखे जाएंगे। कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया के वीडियो भी पेश करेगी, जिसमें भाजपा में शामिल होने से पहले सिंधिया ने कमलनाथ सरकार के फैसलों के कसीदे पढ़े थे।

पोल खोल अभियान चलाने का फैसला 
कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के खिलाफ ग्वालियर में पोल खोल अभियान चलाने का फैसला लिया है। कांग्रेस की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ग्वालियर चंबल के नेता गोविंद सिंह, अशोक सिंह, रामनिवास रावत, लाखन सिंह यादव, के पी सिंह के साथ सज्जन सिंह वर्मा, एमपी प्रजापति सहित दूसरे कई बड़े नेता शामिल होंगे। कांग्रेस भाजपा की पोल खोलने के लिए सिलसिलेवार जवाब देगी, इसके लिए कमलनाथ ने ग्वालियर के अपने नेताओं की टीम को यह जिम्मा सौंपा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*