गुजरात एटीएस की टीम ने अहमदाबाद के एक होटल से एक शॉर्प शूटर को गिरफ्तार किया है जिसके निशाने पर गुजरात बीजेपी के एक नेता थे जो 2002 में गुजरात हिंसा के दौरान राज्य में गृह मंत्री की कुर्सी संभाल रहे थे. गुजरात के मौजूदा गृह मंत्री प्रदीप सिंह का कहना है कि पूर्व गृह मंत्री को मारने के लिए छोटा शकील ने सुपारी दी थी.
आगरा से हाईजैक बस झांसी में मिली, सीएम ने तलब की रिपोर्ट, क्या है पूरा मामला
गुजरात एटीएस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि शॉर्प शूटर के निशाने पर बीजेपी के नेता गोरधन झडफिया थे. गोरधन ही क्यों शॉर्प शूटर के निशाने पर था, इसको लेकर भी कई तर्क चल रहे हैं. एटीएस टीम के सूत्रों की माने तो हिंदूवादी नेता गोरधन झडफिया 2002 के समय राज्य में बतौर गृह मंत्री थे और उसी दौरान गुजरात में हुए दंगा हुआ था जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की हत्या हुई थी. इस दंगे की वजह से वह शॉर्प शूटर के निशाने पर हैं.
दंगे के 18 साल बाद गोरधन झडफिया से बदला लेने के लिए छोटा शकील ने मुंबई में उसकी सुपारी दी थी, और ये शख्स अहमदाबाद में उसी सुपारी को अंजाम देने के लिए आया था.
गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा के मुताबिक, दाऊद के साथी छोटा शकील ने गोरधन झडफिया को मारने के लिए सुपारी दी थी. इस पूरे मामले में गोरधन का कहना है कि मुझे कई बार ऐसा लगा कि कोई मेरी रेकी कर रहा है. इस बारे में मैंने पहले भी रेकी की आशंका जताते हुए प्रोटेक्शन की मांग की थी.
होटल से देर रात हुआ गिरफ्तार
गुजरात एटीएस ने इस शॉर्प शूटर को अहमदाबाद के रिलीफ रोड पर स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया है. इस होटल पर एटीएस की टीम ने देर रात छापा मारा जिसमें पकड़े गए शख्स ने पुलिस पर फायरिंग भी की थी. हालांकि गनीमत यह रही कि इस फायरिंग कोई भी घायल नहीं हुआ.
CBI का अगला कदम: क्या गिरफ्तार होंगी रिया चक्रवर्ती? जानें SC के फैसले के बाद,,,
जिस होटल में ये शख्स ठहरा हुआ था, उसके मैनेजर का कहना है कि वह मंगलवार सुबह 10 बजे होटल आया था. उसे कमरा चाहिए था और उसने बताया कि वो कल बुधवार को होटल से चला जाएगा. कमरा देने से पहले उसका आई कार्ड भी लिया गया और उसे कमरा दे दिया गया.
3 बजे निकलने वाला था कि पकड़ा गया
मैनेजर के अनुसार, इस दौरान दिन में वो दो बार कुछ देर के लिए बाहर गया था. जिसके बाद वो रात को वापस होटल में लौट आया और उसने मैनेजर से कहा था कि रात को एक शख्स उसे पैसे देने के लिए आएगा और कल सुबह 3 बजे की फ्लाइट से वो अपने घर मुंबई चला जाएगा. इसी बीच गुजरात एटीएस की टीम ने रात को 2.30 बजे ही होटल में छापा मार कर पकड़ लिया.
करण जौहर पर भड़कीं कंगना रैनात, भारत सरकार से पद्मश्री सम्मान वापस लेने की मांग
गुजरात एटीएस के सूत्रों की माने तो पकड़े गए शख्स को बीजेपी नेता गोरधन झडफिया को मारने के लिए 2.5 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी. हालांकि हथियार कहां से आए थे और वो दूसरा शख्स कौन है जो उसे पैसे देने आने वाला था. क्या वो भी एक शॉर्प शूटर है. इन सवालों के जवाब मिलने अभी बाकी हैं.
गिरफ्तार शख्स के पास से दो पिस्तौल भी बरामद की गई. फिलहाल गुजरात एटीएस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है.
Leave a Reply