108 कुंडीय यज्ञशाला का निर्माण हुआ पूरा, कार्यालय का हुआ उद्घाटन

यूनिक समय, वृंदावन। श्री वैष्णव सेवा संस्थान ट्रस्ट के बैनर तले परिक्रमा मार्ग स्थित स्वामी श्री भरतदासाचार्य महाराज के सानिध्य में कुंभ मेला क्षेत्र में 108वां 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।

आयोजन समिति के अध्यक्ष सतीश मित्तल ने बताया कि 19 से 27 नवंबर तक विराट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई हैं। 108 कुंडीय यज्ञशाला का भव्य निर्माण कर दिया गया है। इसमें 108 यजमान पूर्ण विधि विधान के साथ सभी नियमों का पालन करते हुए यज्ञ करेंगे।यज्ञ आचार्य बालकृष्ण शास्त्री महाराज ने बताया कि महायज्ञ विधि विधान एवं नियमों के साथ किया जाएगा।

इसमें अरणी मंथन द्वारा अग्नि का आहवान किया जाएगा। उसके पश्चात ही महायज्ञ आरंभ होगा। किसी अन्य व्यक्ति को यज्ञशाला में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यज्ञशाला के बाहर से ही सभी श्रद्धालु परिक्रमा आदि कर सकेंगे। मीडिया प्रभारी महेश खंडेलवाल ने बताया कि 19 नवंबर को प्रात: कलश यात्रा निकली जाएगी। इसमें 108 महिलाएं अपने सिर पर कलश रखकर चलेगी। कलश यात्रा का शुभारंभ सांसद हेमा मालिनी करेंगी। केसी घाट से प्रारंभ होकर कलश यात्रा गोपीनाथ बाजार, रंगनाथ मंदिर एवं टटिया स्थान होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी। इस मौके पर आचार्य जुगल किशोर, पवन मित्तल, संजय चंद्रा, रवि गोल्यान, संजय व्यास, दीनानाथ शर्मा एवं गुलाबचंद पारीक आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*