कल से छाता कस्बे से होगा ट्रायल
— आपूर्ति विभाग ने छाता तहसील के राशन डीलरों को समझाई व्यवस्था
— प्रत्येक डीलर को मिलेगा अतिरिक्त राशन
छाता (मथुरा)। अब कोई भी राशन उपभोक्ता किसी भी दुकान से राशन सामिग्री ले सकेगा। शासन ने क्षेत्रीय राशन डीलर से राशन लेने का प्रतिबंध हटा दिया है। इस संबंध में आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने छाता तहसील के राशन डीलरों की एक बैठक करके जिला पूर्ति अधिकारी ने जानकारी दी।
तहसील के सभागार में बुधवार को जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र सिंह और छाता आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर गौरव महेश्वरी गोवर्धन आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर उपाध्याय ने नगर के सभी राशन डीलरों की एक बैठक बुलाई। जिसमें जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने सरकार द्वारा चलाई जा रही राशन पोर्टेबिलिटी की सुविधा के बारे में सभी राशन विक्रेताओं को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना में अभी तक क्षेत्रीय कोटेदार से राशन लेना उपभोक्ताओं की मजबूरी थी। अब यह बंदिश नहीं है। वे नगर के किसी भी कोटेदार से राशन ले सकेंगे। बैठक के बाद जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि राशन पोर्टेबिलिटी की यह सुविधा जनपद में 1अगस्त से शुरू होगी। 1 अगस्त को छाता तहसील के क्षेत्रीय दुकानदारों को इसका ट्रायल होगा। उपभोक्ताओं को इस सुविधा का लाभ मिलने लगेगा। इसके लिए कोटेदारों को अतिरिक्त राशन दिया जाएगा। फिलहाल देहाती क्षेत्र को इससे अलग रखा गया है। राशन पोर्टेबिलिटी की सुविधा उन्हीं राशन कार्ड उपभोक्ताओं को मिलेगी जिनके कार्ड आधार से लिंक हैं। जो उपभोक्ता प्रॉक्सी में राशन लेते हैं उन्हें यह सुविधा नहीं मिलेगी। कस्बे में इंटिग्रा कंपनी की ई-पॉश मशीनें कार्यरत हैं। अभी तक एक ई-पॉश मशीन में एक कोटेदार के उपभोक्ताओं का डाटा होता था। इस योजना के शुरू होते ही नगर के सभी उपभोक्ताओं का डाटा ई-पॉश मशीन में होगा।
Leave a Reply