देश में पिछले 21 दिन से पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी का चला आ रहा सिलसिला 22वें दिन यानि रविवार को थम गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल और डीजल की प्रति लीटर कीमत बढती जा रही थी इससे पहले तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने शनिवार को एक बार फिर कीमतों में वृद्धि की थी। यहां गौर करने वाली बात यह थी है कि राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत ने पेट्रोल की कीमत को पीछे छोड़ दिया है।
अजबो/गरीब: झाड़-फूंक के बहाने ढोंगी बाबा ने युवती से इतने दिनों तक किया दुष्कर्म
रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की गई। दिल्ली में पेट्रोल 80.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.40 रुपये प्रति लीटर की कीमत चुकाकर खरीदा जा सकता है।
Delhi: No increase in prices of petrol & diesel in the national capital today. Petrol at Rs 80.38/litre & diesel at Rs 80.40/litre. pic.twitter.com/dBRTAUOnRW
— ANI (@ANI) June 28, 2020
बता दें कि शनिवार को तेल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी भारतीय इतिहास में ऐसा पहला मौका था, जब डीजल पेट्रोल से महंगा हुआ और 80 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंचा। वहीं, बढ़ी कीमतों को लेकर लोगों ने विरोध भी जताया।
सावधान: गाड़ीवालों की अब खैर नहीं, सरकार ने बना दिए ये नियम
शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे की वृद्धि की गई थी, इसके बाद एक लीटर पेट्रोल की कीमत 80.38 पैसे हो गई थी। वहीं, डीजल की कीमत में हुए 21 पैसे के इजाफे से इसकी कीमत 80.40 रुपये प्रति लीटर हो गई थी। जो रविवार को दाम नहीं बढ़ाए जाने के कारण बरकरार रही।
Leave a Reply