प्रदूषण पर लगाम :गाड़ी चलाते वक्त पीयूसी प्रमाण पत्र न होने पर आरसी जब्त होगी

ब्यूरो प्रमुख

नई दिल्ली। देश भर में गाड़ियों से हो रहे प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने कई तरह के प्रयास किए है लेकिन इसके बाद भी वायु प्रदूषण रुक नहीं रहा है. इसी के तहत सरकार अब इसके लिए एक नया कानून लाने पर विचार कर रही है। सड़क परिवहन और महामार्ग मंत्रालय देश भर में सभी वाहनों के लिए एक प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसी) प्रणाली लागू करने करने का विचार कर रहा है। अगर गाड़ी चलाते वक्त आपके पास ये सर्टिफिकेट नहीं होगा तो आपका आरसी ( रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) तो जब्त होगा ही साथ ही आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।

लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक  परिवहन मंत्रालय ने इस बारे में अवगत कराने के लिए अपने प्रस्ताव जमा करा दिए हैं। प्रस्ताव के मुताबिक पीयूसी सर्टिफिकेट के साथ आपको एक क्यूआर कोड भी उपलब्ध काराया जाएगा. जिसमें गाड़ी के बारे में सभी जानकारी मौजूद होगी. जिसके जरिए सरकार को आपकी गाड़ी के बारे में जानकारी चाहिए वो मिल सकेगी। प्रस्ताव  पास होने पर अगर किसी अधिकारी को चेकिंग करते वक्त ऐसा लगा की इस गाड़ी प्रदूषण फैल सकता है तो अधिकारी आपसे पीयूसी सर्टिफिकेट की मांग करेगा अगर आपके पास पीयूसी सर्टिफिकेट नहीं हुआ तो आप सजा के हकदार होंगे. ऐसा माना जा रहा है कि पीयूसी सिस्टम को दो से तीन महीने में आॅनलाइन भी कर दिया जाएगा।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*