कोरोनाः वैक्सीन लगवाने के बाद भी बरतनी होगी सावधानी, तभी जीत सकेंगे ये जंग

नई दिल्‍ली। देश में आज से दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्‍सीन अभियान की शुरुआत होने जा रही है. आज शुरू होने वाले इस अभियान के साथ ही भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत उन देशों की श्रेणी में आ जाएगा, जहां पर कोरोना के खिलाफ टीकाकरण की शुरुआत हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आज देश में पहले चरण के कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की।

पूरे देश में आज एक साथ टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी. सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इसके लिए कुल 3006 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. कोरोना का टीका लगवाने के बाद भी कई तरह के बचाव की जरूरत होगी, जिसके बाद ही कोरोना के खिलाफ जंग जीती जा सकेगी।

विशेषज्ञ के मुताबिक हर व्यक्ति को टीके की दो डोज लेना जरूरी होगा, तभी कोरोना। वैक्‍सीन का असर देखा जा सकेगा. पहली खुराक लेने के बाद 28 दिन के बाद दूसरी डोज दी जाएगी। बता दें कि वैक्‍सीन की दूसरी डोज लेने के दो हफ्ते बाद कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित होती है. इसके अलावा कोरोना वैक्‍सीन लगवाने के बाद भी कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

विशेषज्ञों ने बताया है कि कोरोना वैक्‍सीन लगवाने के बाद भी कोरोना से बचने के लिए सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन का पालन कराना होगा। कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक, मास्क पहनना, छह फीट की सुरक्षित शारीरिक दूरी रखना और हाथ धोना अनिवार्य किया गया है। वैक्सीन लगने के बाद भी अगर इन नियमों का पालन किया गया तभी वायरस से बचाव हो सकता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*