भारत में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ 133 करोड़ लोग
महेश वाष्र्णेय
यूनिक समय, मथुरा। आपको पता हो या नहीं किंतु चीन से तबाही की शुरुआत करने वाले ‘कोरोना’ ने अपने 100 दिन पूरे कर लिए हैं। इन 100 दिनों में उसने दुनिया को हिला दिया है। आपको बता दें कि 31 दिसंबर 2019 को चीन में कोरोना का पहला के स सामने आया था, उसके बाद तो कोरोना वायरस ने भारत समेत दुनिया के करीब 200 देशों को अपनी जद में ले लिया। सबसे शक्तिशाली समझे जाने देश ‘अमेरिका’ ने भी उसके सामने घुटने टेक दिए है। अमेरिका में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या सबसे अधिक बताई जा रही है तो मृतकों की ंसंख्या भी रिकार्ड तोड़ रही है। कोरोना ने दुनिया भर के करीब 97 हजार लोगों की जान को निगल लिया। आंकड़ों के मुताबिक 9 जनवरी को पहली बार कोरोना की पहचान हुई। फिर तो कोरोना इटली, अमेरिका, पाकिस्तान, भारत समेत 200 देशों को चपेट में ले लिया। भारत में जनता कफ्र्यू के बाद 21 दिन को लॉक डाउन चल रहा है। निजामुद्दीन मरकज से निकले जमातियों के बाद कोरोना संक्रमण लोगों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो गयी। यदि यह जमाती न होते तो भारत में स्थिति नियंत्रण में हो रही थी। अमेरिका ने भारत से दवा की मदद मांगी तो 30 और देशों ने भी भारत से मदद मांगी है।
Leave a Reply