कोरोना: नए मामलों में फिर आई गिरावट, 24 घंटे में 35499 नए केस, 447 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले में एक बार फिर भारी गिरावट आई है। नए मामलों की संख्या फिर से 40 हजार के नीचे आ गई है। इससे पहले रविवार को देश में 39,070 नए मामले पाए गए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में 35,499 नए मामले पाए गए और 447 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस दौरान 39,686 लोग ठीक हो गए। बताया गया कि 24 घंटे में एक्टिव केस में 4,634 मामलों की गिरावट आई है।

Mohfw की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल एक्टिव केस 4,02,188, डिस्चार्ज लोगों की संख्या 3,11,39,457 और मृतकों की संख्या 4,28,309 है। नए मामलों के पाए जाने के बाद देश में फिलहाल कुल 31,96,9,954 पुष्ट मामले हैं। टीकाकरण के मोर्चे पर बात करें तो देश में अब तक 50,86,64,759 लोगों का टीकाकरण हुआ. इसमें 16,11,590 खुराक बीते 24 घंटे में दी गई।

इससे पहले मंत्रालय ने रविवार को कहा कि राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 52.37 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी हैं तथा अभी 8,99,260 और टीके उपलब्ध कराए जाने की प्रक्रिया चल रही है। सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इनमें से बर्बाद हो चुकी खुराकों समेत कुल 50,32,77,942 खुराकों की खपत हो चुकी है। मंत्रालय ने बताया कि राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास 2.42 करोड़ से अधिक टीके अब भी मौजूद हैं. इसके साथ ही आईसीएमआर ने बताया कि अब तक 48,17,67,232 सैंपल्स की टेस्टिंग हो चुकी है। जिसमें से 13,71,871 सैंपल्स की रविवार को जांच हुई।

केरल में कोविड-19 के 18,607 नए मामले, 93 लोगों की मौत
केरल में रविवार को कोविड-19 के 18,607 नए मामले सामने आए और 93 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 35,52,525 और 17,747 हो गई. राज्य में शनिवार से 20,108 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में अब तक 33,57,687 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 1,76,572 मरीजों का उपचार चल रहा है. राज्य के सबसे प्रभावित जिलों मालापुरम (3,051), त्रिशूर (2,472), कोझिकोड (2,467), एर्नाकुलम (2,216), पलक्कड़ (1,550), कोल्लम (1,075), कन्नूर (1,012), कोट्टायम (942) अलप्पुझा (941) और तिरुवनंतपुरम जिले से 933 मामले सामने आए हैं. संक्रमितों में से 84 स्वास्थ्य कर्मी हैं।

असम में रविवार को 568 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,74,100 हो गई तथा 15 और संक्रमितों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 5,387 हो गई. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने यह जानकारी दी।

एनएचएम ने बताया कि कोविड-19 के 1,347 और मरीजों की मौत हुई है, लेकिन सरकार ने उन्हें कुल मृतक संख्या में शामिल नहीं किया है क्योंकि ये मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे. असम में लोगों के नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दर 2.93 प्रतिशत है. राज्य में अभी 9,712 संक्रमित उपचाराधीन हैं और 5,57,654 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई और राज्य में मृतकों की संख्या 5,130 बनी हुई है। इस अवधि में संक्रमण के 37 नये मामले सामने आये, जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,47,373 हो गई. स्वास्थ्य विभाग की रविवार जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में पिछले चौबीस घंटे में किसी और संक्रमित की मौत नहीं हुई, जिसके चलते राज्य में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 5,130 बनी रही।

इसके अलावा, राज्य में संक्रमण के पिछले चौबीस घंटों में 37 नये मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,47,373 हो गई है. इनमें से 3,42,022 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं, जबकि 221 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। पिछले चौबीस घंटों में राज्य में कुल 52,947 नमूनों की जांच की गई. इस दौरान रांची में संक्रमण के नौ और पूर्वी सिंहभूम में तीन नए मामले सामने आए।

पंजाब में कोविड-19 के 56 नये मामले, हरियाणा में एक मरीज की मौत
पंजाब में रविवार को कोविड-19 के 56 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,99,482 हो गई जबकि तीन मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 16,316 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण के नये मामलों में मोहाली में सर्वाधिक 11 नये मरीज सामने आए, इसके बाद बठिंडा और जालंधर में सात-सात जबकि लुधियाना में कोरोना वायरस संक्रमण के छह नये मामले सामने आए।

पंजाब में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 456 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 56 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 5,82,710 हो गई. राजधानी चंडीगढ़ में इस दौरान कोविड-19 के चार नये मामले सामने आए. वहीं, पड़ोसी राज्य हरियाणा में रविवार को कोविड-19 के 19 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,70,079 हो गई जबकि एक मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद 9,649 पर पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण के नये मामलों में से फरीदाबाद में पांच मरीज मिले जबकि गुरुग्राम में तीन नये मामले सामने आए. हरियाणा में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 679 हो गई है. राज्य में अब तक 7,59,751 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं. संक्रमण से ठीक होने की दर 98.66 प्रतिशत हो गई है।

छत्तीसगढ़ में सामने आये कोरोना वायरस के 76 नये मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड -19 के 76 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,03,154 हो गई है जबकि एक और मरीज की मौत हो जाने के बाद मृतकों की संख्या 13,540 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में रविवार को 15 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जबकि 74 ने घरों में पृथक-वास पूरा किया. फिलहाल 1721 मरीज उपचाराधीन हैं।

उन्होंने बताया कि रायपुर जिले से तीन, बस्तर से 19,जांजगीर चांपा से नौ, कांकेर से आठ मामले सामने आये। रविवार को 28 में से नौ जिलों में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया. अधिकारी ने बताया कि रविवार को 25,481 नमूनों की जांच की गई और अब तक 1,16,80,304 जांच हो चुकी है. रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,783 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3139 लोगों की मौत हुई है।

कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र अब व्हाट्सऐप पर उपलब्ध होगा
उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के कार्यालय ने रविवार को बताया कि जिन लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवा लिया है, वे अब अपने प्रमाण पत्र कुछ सेकेंड के अंदर ही व्हाट्सऐप से प्राप्त कर सकते हैं. वर्तमान में लोगों को अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र कोविन पोर्टल पर लॉग-इन कर डाउनलोड करना होता है।

मांडविया के कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर आम आदमी के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाया जा रहा है. अब कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र तीन आसान चरणों में ‘माईगोव कोरोना हेल्पडेस्क’ से प्राप्त करें. संपर्क नंबर +91 9013151515 को सेव करें. व्हाट्सऐप पर ‘कोविड सर्टिफिकेट’ टाइप कर भेजें. ओटीपी प्रविष्ट करें. अपना प्रमाण पत्र कुछ सेकेंड के अंदर हासिल करें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*