मथुरा में कोरोना संक्रमण का तहलका, 24 घंटे में आए 113 नए केस

मुख्य संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। कोरोना संक्रमण केसों ने रिकार्ड तोड़ दिए। जिले में 24 घंटे के अंदर 113 नए केसों ने तहलका मचा दिया। इस शतक के बाद जिले में एक्टिव केसों के आंकड़े को 540 तक पहुंचा दिया। इस आंकड़े के साथ यह तय माना जा रहा है कि जिले में कभी भी नाइड कफ्र्यू लागू की नौबत आ सकती है। नए आंकड़े के साथ ही जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव केसों का आंकड़ा 7611 पहुंच गया। इनमें से 118 रोगियों की मौत हो गई तो 6953 रोगी ठीक होकर घर चले गए।

नए केसों की सूची में ललिता आश्रम वृंदावन से एक, रमन रेती वृंदावन से दो, ठाकुर गली वृंदावन से एक, श्री निकुंज वृंदावन से दो, चामुंडा कॉलोनी से एक, राधिका बिहार से तीन, गोपीनाथ बाजार वृंदावन से एक, एसबीआई कृष्णा नगर से दो, वृंदावन से एक, चैतन्य विहार वृंदावन से दो, नसीटी से एक, गोविंद घेरा वृंदावन से एक, जालौर राजस्थान से एक, संत कॉलोनी वृंदावन से एक, छाता से दो, सिविल लाइन से पांच, गली दुर्गा चंद से एक, प्रेम नगर से एक, जालौर राजस्थान से एक, गोवर्धन से एक,डैंपियर नगर से एक, चंद्रलोक कॉलोनी से एक, टाउनशिप से 11, बलदेव से एक., संत कॉलोनी वृंदावन से एक, सुदामा कुटी वृंदावन से दो, राम लक्ष्मण कुटी वृंदावन से एक, गौरा नगर कॉलोनी वृंदावन से एक, केएमसीएच हॉस्टल से दो, दामोदरपुरा से एक, एमआर नगर से एक, मिलिट्री हॉस्पिटल से एक, पैगांव से एक, कोसीकला से एक, मूसापुर से एक, चिकसौली से एक गायत्री तपोभूमि से 15, पुष्पा धाम कॉलोनी औरंगाबाद से एक, मिथिलेश नगर औरंगाबाद से एक, कृष्णा आर्किड से एक, मथुरा से एक, हसनपुर मांट से एक, भगवान नगर से एक, राधा वैली से दो, लक्ष्मी नगर से एक, महाविद्या कॉलोनी से एक, राधिका बिहार से एक, गोवर्धन रोड से दो, कृष्णा पुरी से एक, कृष्णा नगर से एक, रांहेरा से एक, दतिया खामिनी से एक, हनुमान नगर से एक, माधव कुंज गायत्री तपोभूमि से एक, गोविंद नगर से एक, ललितपुर से तीन, केडीएमसी से एक, श्रीजी गार्डन से एक, आनंदपुरी कृष्णा नगर से एक, प्रोफेसर कॉलोनी से एक, भूतेश्वर रोड से एक, राधापुरम स्टेट से दो, कदंब बिहार से एक, राधा नगर से एक, ओम नगर चामुंडा कॉलोनी से एक, सदर बाजार से एक, नटवर नगर से एक, मथुरा जेल से एक,जमुना धाम कॉलोनी से एक, केडीएमसी से दो केस आए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*