कोरोना अपडेट: 1.70 लाख से ज्यादा हुए कोरोना केस, पिछले 24 घंटों में 7,964 नए केस!

नई दिल्ली। तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण ने पूरे भारत को अपनी चपेट में ले लिया है. हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, ​पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,964 नए केस मिले और 265 मरीजों की जान गई। नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना (Corona) से संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख 73 हजार 763 हो गई है।

स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 86422 एक्टिव केस हैं। कोरोना महामारी से अब तक 4971 मरीजों की मौत हो गई है और 82369 लोग ठीक हो चुके हैं। एक विदेशी लौट चुका है। संक्रमण के कुल मामलों के लिहाज से भारत नौंवे स्थान पर आ गया है जहां पहले तुर्की था।


देश में कोविड-19 से मौत के अब तक आए कुल 4,971 मामलों में सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में आए हैं जिनकी संख्या 2098 है, इसके बाद गुजरात में 980, मध्य प्रदेश में 334, दिल्ली में 398, पश्चिम बंगाल में 302, उत्तर प्रदेश में 198, राजस्थान में 184, तमिलनाडु में 154, तेलंगाना में 71 और आंध्र प्रदेश में 60 मामले आए हैं। कर्नाटक में अब तक 48 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है, वहीं पंजाब में 42, जम्मू कश्मीर में 28 मौत हो चुकी है।

महाराष्‍ट्र में कोरोना की चपेट में 2211 पुलिसकर्मी, 25 ने गंवाई जान
महाराष्ट्र में कम से कम 2211 पुलिसकर्मी अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं और उनमें से 25 संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं. यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी. अधिकारी ने कहा कि संक्रमण से जान गंवाने वाले कुल पुलिसकर्मियों में से 16 मुंबई से, तीन अन्य नासिक ग्रामीण से, दो पुणे और एक-एक सोलापुर शहर, सोलापुर ग्रामीण, ठाणे और मुंबई एटीएस से हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना से मरने वालों संख्या 300 के पार
पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को सात और लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई, जिसके साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या 302 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक राज्य में संक्रमण के 277 नए मामले सामने आए। इसके मुताबिक, कुल 302 मौत में से 72 मरीज की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुई और इन मामलों में कोरोना वायरस संक्रमण भी था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*