कोरोना अपडेट: पहली बार मिले 17 हजार के करीब नए मरीज, अब तक 4.73 लाख केस!

नई दिल्ली। भारत में आज पहली बार कोरोना संक्रमितों की संख्या एक दिन में 17 हजार के करीब बढ़ी है. बुधवार को कोरोना के सबसे ज्यादा 16,922 केस मिले हैं। ऐसे में संक्रमितों की संख्या 4 लाख 73 हजार 105 हो गई है. बीते 24 घंटे में 418 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद देश में अब तक 14,894 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2,71,696 हो गई है. बीते 24 घंटे में 13,012 लोग ठीक हुए।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में कोरोना के अब एक लाख 86 हजार 514 एक्टिव केस हो गए हैं. कोरोना वायरस से अब तक 14 हजार 894 मरीजों की जान गई है. राहत की बात ये है कि 2 लाख 71 हजार 696 मरीज रिकवर हो गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कोरोना संक्रमितों की रिवकरी यानी ठीक होने की दर 57.4 फीसदी हो गई है. वहीं, मृत्यु दर 3.1 फीसदी है. बुधवार को 2 लाख टेस्ट किए गए. हालांकि, यह संख्या मंगलवार के मुकाबले 7,324 कम है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिचर्स (ICMR) के अनुसार देश में अब तक 75 लाख से ज्यादा जांच किये जा चुके हैं।

 

वहीं, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 4,161 लोग ठीक हो चुके हैं. जो बुधवार को जारी किये गये आंकड़ों के मुकाबले 271 ज्यादा है. मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात वह तीन राज्य हैं जहां फिलहाल 10,000 से ज्यादा एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही चार राज्य ऐसे हैं जहां 5,000 से ज्यादा एक्टिव केस हैं जिसमें आंध्र प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश शामिल है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*