Corona Virus: एमएस धोनी की उम्मीदों पर फेरा पानी, अब लेना ही होगा संन्यास!

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग  का 13वां सीजन रद हुआ तो इसका सबसे ज्यादा असर किस पर पड़ेगा. खिलाड़ियों पर? बीसीसीआई पर? फ्रेंचाइजियों पर? ब्रॉडकास्टर्स पर? प्रशंसकों पर…या फिर महेंद्र सिंह धोनी  पर? जवाब शायद आप जानते हैं. माना जा रहा था कि आईपीएल 2020 में किया गया प्रदर्शन ही टीम इंडिया में महेंद्र सिंह धोनी का भविष्य तय करेगा. लेकिन कोरोना वायरस के चलते आईपीएल को अब 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है और फिलहाल स्थिति के हिसाब से लगता नहीं है कि इस साल आईपीएल हो भी पाएगा.

…तो चयनकर्ताओं के रहम पर निर्भर होंगे माही?
तो क्या महेंद्र सिंह धोनी का करियर अब खत्म हो गया है. क्या अब टीम इंडिया का ये दिग्गज खिलाड़ी चयनकर्ताओं के रहम पर निर्भर हो गया है. क्या अब हम कभी धोनी को अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलते नहीं देख सकेंगे. ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो अपने जवाब का इंतजार कर रहे हैं. मगर इन सभी सवालों के जवाब छिपे थे आईपीएल में. अब जबकि आईपीएल के इस साल आयोजन की संभावना बेहद कम नजर आ रही है तो धोनी के करियर पर भी समाप्ति के बादल मंडराते दिख रहे हैं.
Image result for sad एमएस धोनी

एमएस धोनी ने करीब आठ महीनों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. अपने करियर को लेकर वे क्या सोच रहे हैं इस बारे में कोई कुछ नहीं जानता. लेकिन दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर माही के इस रवैये से बेहद खफा हैं, जिसका इजहार वह कर भी चुके हैं. गावस्कर ने कहा था कि कोई भी खिलाड़ी क्या इतने लंबे समय तक टीम इंडिया में खेलने को लेकर खुद को अनुपलब्ध बता सकता है. उन्होंने तो ये भी कहा था कि बाहर किए जाने से पहले धोनी को खुद ही चले जाना चाहिए.

धोनी का करियर खत्म!… ये है वजह
कोच रवि शास्त्री : भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री  ने एक इंटरव्यू में साफतौर पर कहा था कि धोनी  भविष्य की योजनाओं से बाहर नहीं हैं. मगर उन्होंने ये भी कहा था कि धोनी भविष्य में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं, इसका फैसला आईपीएल 2020 में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा. यानी आईपीएल में धोनी चलते तो टी20 वर्ल्ड कप खेलने ऑस्ट्रेलिया खेलने जाते और अगर विफल रहते तो फिर माही के लिए दरवाजे बंद. अब अगर आईपीएल नहीं होता है तो फिर शास्त्री इस बारे में क्या राय जाहिर करते हैं,ये देखने वाली बात होगी.

चयनकर्ता : बड़ी दिलचस्प बात है कि चयनकर्ताओं के बीच भी एमएस धोनी के भविष्य को लेकर एकराय नहीं है. जहां एमएसके प्रसाद की अगुआई वाली पिछली चयन समिति ने साफतौर पर एक बार नहीं, बल्कि कई बार ये बात कही थी कि अब भारतीय क्रिकेट धोनी से आगे की ओर देख रहा है. धोनी टीम इंडिया  की योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं. अब धोनी के विकल्प के तौर पर ऋषभ पंत को आजमाया जाएगा. मगर सुनील जोशी की अध्यक्षता वाली नई चयन समिति ने इससे उलट कोच रवि शास्त्री के सुर में सुर मिलाते हुए आईपीएल को ही धोनी की वापसी का आधार बना दिया. देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल नहीं होता है तो फिर चयनकर्ता धोनी को लेकर क्या रुख अपनाएंगे.

क्या धोनी टीम इंडिया में खेलना चाहते हैं? : ऐसे में जबकि हर तरफ ये सवाल है कि महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया  में कब वापसी करेंगे तो एक बड़ा सवाल ये भी निकलकर सामने आ रहा है कि क्या धोनी वाकई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि धोनी जुलाई 2019 से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. शुरुआती कुछ सीरीज में इस तरह की खबरें आईं कि धोनी ने खुद को अनुपलब्ध बताया है, लेकिन धीरे-धीरे ये साफ हो गया कि चयनकर्ता उन्हें भविष्य की योजनाओं का हिस्सा नहीं मान रहे हैं और इसीलिए उन्हें टीम में नहीं लिया जा रहा. अगर ये मान भी लिया जाए कि धोनी खेलना चाहते हैं और चयनकर्ता उन्हें नहीं चुन रहे तो फिर माही अपने उपलब्ध होने का ऐलान क्यों नहीं कर देते ताकि चयनकर्ताओं की मंशा और अच्छी तरह स्पष्ट हो सके.

जनवरी तक मत पूछना… : टीम इंडिया में वापसी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में धोनी ने कहा था कि जनवरी तक मत पूछना. अब जबकि मार्च भी खत्म होने को है तो सवाल फिर सामने है कि धोनी ने आखिर ऐसा क्यों कहा था. क्या वो जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और न्यूजीलैंड दौरे पर खेलना चाहते थे और चयनकर्ताओं ने उन्हें नहीं चुना. अगर नहीं तो फिर जनवरी के बाद धोनी आखिर क्या करना चाहते थे. इन सवालों के जवाब भी अभी तक अनसुलझे ही हैं.

अब क्या करेंगे माही : अगर आईपीएल रद होता है तो फिर धोनी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी कैसे ठोकेंगे. चूंकि आईपीएल के अलावा तो मैच फिटनेस दिखाने के लिए उनके पास दूसरा कोई मौका भी नहीं हैं. न ही चयनकर्ताओं को प्रभावित करने के लिए और कोई मंच. तो क्या चयनकर्ता बिना आईपीएल में धोनी का प्रदर्शन देखे ही उन्हें टी20 विश्व कप के दावेदारों में शामिल कर लेंगे. या फिर धोनी आखिरकार वो फैसला ले लेंगे,​ जिसकी लंबे समय से अटकलें लगाईं जा रहीं हैं. कई हैं और जवाब सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी जानते हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*