सावधान: आज कोरोना के केस 10 लाख तक पहुंच सकते हैं, सबसे तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं मरीज

नई दिल्ली। भारत में पहली बार एक दिन में कोरोना वायरस के 30,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। अब देश में मरीजों की कुल संख्या 9,68,876 पर पहुंच गई है। जबकि अब तक 24,915 लोग जान गंवा चुके हैं। सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 32,695 मामले सामने आए. आज देर रात तक कोरोना के आंकड़े 10 लाख तक पहुंच सकते हैं। कोरोना के 10 लाख से ज्यादा केस अब तक सिर्फ ब्राज़ील और अमेरिका में देखे गए हैं।

कर्नाटक में सबसे तेज रफ्तार
आंकड़ों पर नजर डालें को महाराष्ट्र से कोरोना के सबसे ज्यादा मामला सामने आ रहे हैं. लेकिन कोरोना की सबसे ज्यादा रफ्तार कर्नाटक में है। यहां कोरना के मरीजों की संख्या 7.29 फीसदी है। इसके बाद आंध्र प्रदेश की बारी आती है। यहां कोरोना की रफ्तार 6.87% है। पश्चिम बंगाल में ये दर 4.78% है इसके बाद बारी उत्तर प्रदेश की आती है. यहां कोरोना के मरीजों की रफ्तार की दर 4.14 है।

जुलाई में सबसे ज़्यादा मरीज़
आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 2432 केस सामने आए। ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। पिछले एक हफ्ते में यहां 13 हज़ार नए मरीज़ सामने आए हैं। जुलाई के महीने में कई राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या में भारी इज़ाफा देखने को मिला है। आंध्र प्रदेश में मरीजों का आंकड़ा 15200 से 35400 तक पहुंच गया. उत्तर प्रदेश में ये आंकड़ा 24 हज़ार से 41 हज़ार हो गया है। जबकि पश्चिम बंगाल में कोरोना मरीजों की संख्या 19 हज़ार से 34 हज़ार पहुंच गई है। पिछले महीने जून के आखिरी हफ्ते तक इन राज्यों से हर दिन 400 से 600 केस सामने आ रहे थे. लेकिन अब इन राज्यों से हर रोज एक हज़ार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं।

सबसे ज्यादा टेस्ट
आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में अब तक 10.2 लाख से ज्यादा टेस्ट हो चुके है. बता दें कि सबसे ज्यादा टेस्ट अब तक तमिलनाडु और महाराष्ट्र में हुए हैं. पिछले हफ्ते पश्चिम बंगाल में भी कोरोना की टेस्टिंग की रफ्तार में तेजी देखने को मिली. यहां अब तक 6.5 लाख सैंपल के टेस्ट हो चुके हैं.

24 घंटे में सबसे ज्यादा मौत
पिछले 24 घंटे में जिन 606 लोगों की मौत हुई है उनमें से 233 की महाराष्ट्र, 86 की कर्नाटक, 68 की तमिलनाडु, 44 की आंध्र प्रदेश, 41 की दिल्ली, 29 की उत्तर प्रदेश, 20 की पश्चिम बंगाल, 11-11 की जम्मू कश्मीर और तेलंगाना, 10 की गुजरात और नौ लोगों की मध्य प्रदेश में मौत हुई है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*