देश का मूड: सर्वे में यूपी की जनता से पूछा क्या सीएम योगी आदित्यनाथ के काम से खुश हैं, मिला ये जवाब

एबीपी न्यूज ने सी वोटर के साथ मिलकर एक बड़ा सर्वे किया है। इस सर्वे को सभी राज्यों में किया गया। इस दौरान लोगों से उनके सीएम के काम से संतुष्ट या नाराजगी से जुड़े सवाल पूछे गए। इनमें सभी सीएम के बारे में पूछा गया। वहीं जब उत्तर प्रदेश की जनता से सर्वे में पूछा गया कि वो सीएम योगी आदित्यनाथ के काम से खुश हैं या नहीं। जानें जनता ने क्या जवाब दिया।

25 जनवरी तक किया गया सर्वे

एबीपी न्यूज और सी वोटर का ये सर्वे 25 जनवरी तक किया गया। 12 सप्ताह में सभी 543 लोकसभा सीटों पर 30 हजार 240 लोगों से बात करके ये सर्वे किया गया है। अगर पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की बात करें तो सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के काम से 52 फीसदी लोग नाखुश नजर आए। वहीं 20 फीसदी लोग ही उनसे संतुष्ट नजर आए।

जानें सीएम योगी पर क्या बोली जनता

सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी सर्वे में यूपी की जनता से पूछा गया। उनके बारे में 39 फीसदी लोगों ने कहा कि वो उनके काम से बहुत संतुष्ट हैं। वहीं 26 फीसदी लोग कुछ मुद्दों को छोड़कर योगी के काम से संतुष्ट दिखे। हालांकि 35 फीसदी लोगों ने नकारात्मक जवाब दिया। वो सीएम योगी आदित्यनाथ के काम से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हैं।

जनता के बीच सीएम योगी का ग्राफ ऊंचा, तो CM त्रिवेंद्र की छवि का प्रतिशत निगेटिव

ABP News C voter survey desh ka mood on yogi adityanath and Trivendra Singh Rawat

‘देश का मूड’ जानने के लिए सभी राज्यों के मौजूदा मुख्यमंत्रियों को लेकर सर्वे किया. इस सर्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के काम को लेकर सवाल पूछे गए.

जनता से पूछे गए सवालों में एक सवाल यह भी था कि आप अपने राज्य के मुख्यमंत्री के काम से कितने संतुष्ट हैं. लोगों ने अपनी राय बेवाकी के साथ रखी. कुछ लोग मुख्यमंत्री के काम से पूरी तरह संतुष्ट दिखे तो कुछ लोग कई मुद्दों पर असहमत नजर आए. हालांकि कई लोगों ने कहा कि वह सरकार के काम से खुश नहीं हैं.

सीएम योगी के काम पर लोगों का जवाब

सीएम योगी आदित्तय नाथ को लेकर जब उत्तर प्रदेश की जनता से यह सवाल पूछा गया कि आप अपने मुख्यमंत्री के काम से कितने खुश हैं? इस सवाल के जवाब में 39 प्रतिशत लोगों ने बताया कि वह बहुत संतुष्ट हैं. इसी सवाल के जवाब में लगभग 26 फीसदी लोगों ने कुछ मुद्दों को छोड़कर योगी आदित्यनाथ के काम से संतुष्ट नजर आए.

कुल मिलाकर बहुत संतुष्ट और संतुष्ट को जोड़कर देखा जाए तो करीब 65 प्रतिशत लोग मुख्यमंत्री से खुश हैं. जबकि सिर्फ 35 प्रतिशत लोग नाखुश हैं. ऐसे में अगर ओवर ऑल आंकड़ा देखें तो राज्य में कुल मिलाकर 31 प्रतिशत लोग मुख्यमंत्री के काम से संतुष्ट हैं.

उत्तराखंड में लोगों की राय

वहीं दूसरी ओर पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की बात करें तो मात्र 20 प्रतिशत लोग ही पूरी तरह से खुश हैं. दोनों राज्यों में साथ में ही सरकार बनी और पोल के मुताबिक करीब 27 प्रतिशत लोग ही कुछ मुद्दों को छोड़कर संतुष्ट नजर आ रहे हैं.

राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के काम से 52 प्रतिशत लोग पूरी तरह से नाखुश हैं. अगर यहां का ओवर ऑल आंकड़ा देखें तो राज्य में मुख्यमंत्री के काम से संतोष का आंकड़ा निगेटिव में -4.8 प्रतिशत दिखाई दे रहा है.

ABP News C-voter का सर्वे 25 जनवरी तक 12 हफ्तों में सभी 543 लोकसभा सीटों पर 30 हजार 240 लोगों से बात करके किया गया है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*