नई दिल्ली।आजकल शादी से पहले प्री-वेडिंग फोटोशूट का चलन बढ़ता जा रहा है. लोग इसके लिए महीनों से तैयारी करते है. अच्छा दिखने के लिए कई सारे कपड़े खरीदते हैं. मेकअप करवाते हैं. इस फोटोशूट को और यादगार बनाने के लिए खूबसूरत जगहों पर जाते हैं.
हाल ही में केरल के एक कपल के साथत प्री-वेडिंग फोटोशूट के दौरान कुछ ऐसा हो गया जिसे वह अपने जीवन में कभी भी नहीं भूल पाएंगे. दरअसल केरल में एक जोड़ा फोटोशूट के लिए नाव में बैठा था और फोटोशूट शुरू होने के कुछ ही पलों में वह नाव पलट गई.
केरल में तिरुवल्ला के रहने वाले तिजिन थंकचेन और चंगनचेरी की रहने वाली सिल्पा की 6 मई को शादी होने वाली है. दोनों ने अपनी शादी के लिए पठानमथिट्टा जिले में कदमनटिट्टा की पंबा नदी में फोटोशूट करवाया.
फोटोशूट के इस वीडियो में कपल अपने सिर को केले के पत्तों से ढकते दिख रहे हैं. तभी फोटोग्राफर ने उनसे किस करने के लिए कहा. दोनों किस करने के लिए जैसे ही करीब आए तभी नाव पलट गई और दोनों पानी में गिर गए.
ഒരു സേവ് ദി ഡേറ്റ് ഷൂട്ടിങ്ങിനിടയിൽ സംഭവിച്ച രസകരമായ ബിഹൈൻഡ് ക്യാമറ സീൻസ് നിങ്ങൾക്കായി സമർപ്പിക്കുന്നു Roy Lawrence Tijin Othera
Posted by Weddplanner Wedding Studio on Saturday, April 13, 2019
कपल, फोटोग्राफर और वहां मौजूद लोग इस घटना के बाद खूब हंसे. इस घटना के वीडियो को वेडप्लानर वेडिंग स्टूडियो के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है जिसे अब तक 2 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं.
Leave a Reply