कोरोना कहर: 24 घंटे में 3277 नए केस, 128 की मौत, कुल आंकड़ा 62 हजार के पार!

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। पिछले तीन दिनों से कोरोना से संक्रमित नए मरीजों की संख्या तीन हजार के पार रही। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3277 नए मामले सामने आए, जबकि 128 लोगों की मौत हो गई। देश में कोरोना मामलों का कुल आंकड़ा अब 62,939 हो गया है। इनमें 41472 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से देशभर में अब तक 2109 लोगों की जान जा चुकी है. राहत की बात ये है कि इस दौरान 19357 लोग ठीक भी हुए हैं।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 1,165 नए कोरोना वायरस केस सामने आए, जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20,000 को पार कर गई. बता दें कि महाराष्ट्र में इस समय कोरोना से संक्र​मित मरीजों की संख्या 20,228 हो गई है जबकि 780 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र के बाद गुजरात की स्थिति खराब
महाराष्ट्र के बाद गुजरात की स्थिति सबसे ज्यादा खराब दिखाई दे रही है. गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.पिछले 24 घंटों में अकेले अहमदाबाद में 280 नए मामले दर्ज किए गए और 20 लोगों की मौत हो गई।

गुजरात में पिछले 24 घंटों में 23 लोगों की मौत हुई है जबकि 394 नए केस सामने आए हैं. नए केस मिलने के बाद गुजरात में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7,797 हो गई है. यहां पर अब तक 472 लोगों ने कोरोना से मौत हो चुकी है. गुजरात की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया राज्य के दौरे पर हैं।

तमिलनाडु में 6,535 लोग कोरोना संक्रमित
तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी देखी गई है. पिछले 24 घंटे में ​तमिलनाडु में 4 महिलाओं की मौत हो गई, जब​कि 526 नए केस सामने आए. नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6,535 हो गई है. राज्य में अब तक 44 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*