
संवाददाता
यूनिक समय, कोसीकलां। सर्दी के शबाव पर आते ही क्षेत्र में गाय चोर सक्रिय हो गये हैं। बीती रात चोरों ने शहर के सैनी मौहल्ला में गायों को चोरी कर लिया। लोगों के जगने पर जमकर ईंट पत्थर बरसाए।
रविवार की देर रात गाय चोरों की टोली ने तालाब शाही स्थित सैनी मौहल्ला में दस्तक दी। चोर ने यहां आवारा घूमने वाली करीब तीन गायों को पिकअप गाड़ी में लाद लिया। चोरों की आहट सुनकर मौहल्ले में जगार हो गयी और लोगों ने गाय चोरों को घेरने का प्रयास किया, तो चोरों ने ईुट पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। जबाव में मौहल्ले के लोगों ने भी जमकर पत्थर बरसाए। इस दौरान चोर गायों को पिकअप गाडी में लाद कर भाग निकले। लोगों ने गाय चोरों की सूचना पुलिस को दी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
बताते चलें कि अपराधियों के हौंसले किस हद तक बुलंद हो चुके हैं। शहर से गायों की उठाने की यह पहली घटना नहीं है। शहर में जहां कहीं भी दांव लगता है, गोतस्कर खुलेआम गायों को उठा ले जाते हैं। इस सबके बावजूद पुलिस गोतस्करों के खिलाफ प्रभावी रोकथाम का आज तक कोई प्रभावी रणनीति नहीं बना पाई है।
Leave a Reply