भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट आज पुणे में शुरू हुआ, इस मैच में भारतीय कप्तान कोहली ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया।
हालाँकि भारत ने रोहित शर्मा के रूप में अपना पहला विकेट जल्दी ही गवां दिया, लेकिन इसके बाद मयंक अग्रवाल ने इस सीरीज का अपना दूसरा शतक जड़ दिया, मयंक अग्रवाल 195 गेंदों पर 108 रन बनाकर आउट हो गये, जिसमे 16 चौके और 2 छक्के शामिल रहे, पुजारा ने भी 58 रनों की पारी खेली।
उनके आउट होने के बाद कप्तान कोहली मैदान में आये, इसके बाद कोहली जैसे ही 17 के स्कोर पर पहुंचे उन्होंने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया, अब कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं, कोहली के अब 554 रन हो गये हैं।
इस मामले में उन्होंने सचिन के 553 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा, जबकि इसके बाद एमएस धोनी (461), सौरव गांगुली (187), राहुल द्रविड़ (125) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (120) का नंबर आता है।
Leave a Reply