क्रिकेट: इस विकेटकीपर ने किया ये अनोखा कारनामा

नई दिल्ली। क्रिकेट वर्ल्‍ड कप से पहले मेजबान इंग्‍लैंड टीम अपनी तैयारियों को मजबूत करने के लिए आयरलैंड और पाकिस्‍तान के साथ वनडे सीरीज खेल रही है। इसी सिलसिले में उसने आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में वनडे मैच खेला।

इस मैच में इंग्‍लैंड के कप्‍तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। जबकि आयरलैंड पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 43.1 ओवर में सिर्फ 198 रन पर ढेर हो गई। इस मैच को मैदान गीला होने के कारण 45-45 ओवर का कर दिया गया था। आयरलैंड की ओर से पाल स्‍टर्लिंग ने सबसे अधिक 33 रन बनाए। जबकि एंड्रयू बालबिर्नी ने 29, जार्ज डाकरेल ने 24, मार्क रिचर्ड ने 32 तथा कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने 17 रनों का योगदान दिया। जबकि इंग्‍लैंड के लिए अपने डेब्‍यू मैच में बेन फोक्‍स ने कमाल कर दिया।

यूं हीरो बने फोक्‍स
जीत के लिए 199 रन का लक्ष्‍य लेकर उतरी इंग्‍लैंड टीम ने 66 रन तक अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. लेकिन अपना पहला वनडे मैच खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स (नाबाद 61 रन) ने टॉम कुर्रन (नाबाद 47 रन) के साथ मिलकर टीम को तीन ओवर बाकी रहते हुए चार विकेट से जीत दिला दी. वहीं, 76 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 61 रन की पारी खेलने वाले बेन फोक्‍स को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.

और बना डाला ये रिकॉर्ड
आयरलैंड के खिलाफ इस अर्धशतकीय पारी के साथ बेन फोक्‍स अपने डेब्‍यू टेस्‍ट और वनडे में 50 से ज्‍यादा का स्‍कोर बनाने वाले इंग्‍लैंड के पहले और दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बल्‍लेबाज़ बन गए हैं. इस युवा बल्‍लेबाज़ ने श्रीलंका के खिलाफ नवंबर 2018 में डेब्‍यू टेस्‍ट में 107 और 37 रन की पारियां खेलकर टीम की 211 रन की जीत में अहम योगदान दिया था, जिसके लिए उन्‍हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था।

एंडी फ्लावर के नाम था रिकॉर्ड
बेन फोक्‍स से पहले अपने डेब्‍यू टेस्‍ट और वनडे में 50 से ज्‍यादा का स्‍कोर बनाने वाले इकलौते विकेटकीपर बल्‍लेबाज़ जिंबाब्‍वे के एंडी फ्लावर थे. 23 फरवरी 1992 को उन्‍होंने अपने डेब्‍यू वनडे में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 115 रन की पारी खेली थी. जबकि अक्‍टूबर 1992 में हरारे टेस्‍ट में भारत के खिलाफ 59 और नाबाद 1 का स्‍कोर बनाकर अपना दम दिखाया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*