रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का ‘लकी’ खिलाड़ी आईपीएल से बाहर हुआ!

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम ने आईपीएल 12 में लगातार छह हार के बाद ना सिर्फ जीत की राह पर लौटने का दम दिखाया है, बल्कि चार मैच (लगातार तीन) जीतकर अपनी प्‍ले-ऑफ की उम्‍मीदों को बरकरार रखा है। विराट कोहली की टीम की इन जीतों में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज़ डेल स्‍टेन ने अहम भूमिका निभाई। सच कहा जाए तो वह बेदम दिख रही बैंगलोर टीम के लिए ‘लकी’ साबित हुए और जिन दो मैचों में खेले उनमें टीम को जीत मिली। हालांकि अब वह कंधे में सूजन होने के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं।
आरसीबी ने अपने बयान में कहा, ‘ उनकी उपस्थिति से टीम को काफी मदद मिली. हम टीम की प्रेरणा और जुनून के लिए बहुत आभारी हैं जो वो लेकर आए. हम उन्हें शीघ्र स्वस्थ होने और भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं.’

यूं साबित हुए ‘लकी’
डेल स्‍टेन को ऑस्‍ट्रेलिया के नाथन कूल्‍टर-नाइल के रिप्‍लेसमेंट के रूप में टीम के साथ जोड़ा गया था. वह टीम के साथ 19 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डंस में जुड़े और टीम को 2/40 का प्रदर्शन करते हुए जीत दिलाई. जबकि अगले मैच में भी उन्‍होंने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ 2/29 का प्रदर्शन किया और टीम को मिली एक रन की रोमांचक जीत. इस मैच में स्‍टेन ने शेन वॉटसन और सुरेश रैना को अपना शिकार बनाया था. वॉटसन को मार्कस स्‍टोइनिस ने कैच किया तो स्‍टेन की तूफानी गेंद पर रैना की गिल्लियां बिखरने का वो मंजर हर किसी को याद है. वह दो मैच खेले और टीम को जीत मिली, लेकिन उनका यह तूफान आगे जारी नहीं रह सका. हालांकि पंजाब के खिलाफ वह नहीं खेले और टीम ने जीत हासिल कर दम दिखाया.

यूं हुई थी डेल स्टेन की वापसी
आईपीएल ऑक्‍शन 2019 में इस तेज गेंदबाज़ को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था. लेकिन जब आरसीबी के नाथन कूल्‍टर-नाइल चोटिल हो गए तो मैनेजमेंट ने रिप्‍लेसमेंट के रूप में डेल स्‍टेन के नाम पर मुहर लगा दी.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*