नई दिल्ली। वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। 5 मैचों की इस सीरीज में पाकिस्तानी टीम एक अदद जीत को तरस रही है। वो तीन में से दो वनडे मैच हारी है और एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. हालांकि पाकिस्तान की परेशानियां चौथे वनडे में भी खत्म नहीं हुई और वर्ल्ड कप से पहले उसे बड़ा झटका लगा है।
इमाम उल हक को लगी चोट
नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में चौथे वनडे के दौरान उसके ओपनर इमाम उल हक चोटिल हो गए. पाकिस्तान की पारी के चौथे ओवर में इमाम उल हक को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने तेज रफ्तार बाउंसर फेंकी. इस गेंद पर इमाम उल हक ने पुल शॉट मारने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे. मार्क वुड की ये गेंद इमाम उल हक की कोहनी में जा लगी और वो चोटिल हो गए. गेंद लगते ही इमाम उल हक की आंखें भर आई, उन्होंने अपना बल्ला फेंक दिया. इसके बाद इमाम जमीन पर लेट गए और दर्द से कहराने लगे. इमाम की चोट गंभीर लगती है क्योंकि वो इसके बाद बल्ला तक नहीं उठा पा रहे थे. इमाम रिटायर्ड हर्ट हो गए.
कोच मिकी आर्थर हुए निराश
इमाम उल हक के चोटिल होने के बाद पाकिस्तानी टीम बेहद निराश लग रही है. खासकर उसके कोच मिकी आर्थर, जो इमाम के चोटिल होने के बाद काफी दुखी दिखाई दिए. इमाम के चोट लगते ही उन्होंने अपना सिर पकड़ लिया. मैच के दौरान उनकी तस्वीर कई बार दिखाई गई.
इमाम उल हक अच्छी फॉर्म में हैं
अगर इमाम उल हक की ये चोट गंभीर है तो ये पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है. दरअसल इमाम उल हक बेहद ही गजब फॉर्म में हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्टल वनडे में 151 रनों की पारी खेली. ये इमाम उल हक का छठा वनडे शतक था. इमाम उल हक वनडे में सबसे तेजी से 6 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. इमाम ने महज 27 पारियों में 6 वनडे शतक जमाए. पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका के उपुल थरंगा के नाम था, जिन्होंने 29 पारियों में यह कमाल किया था.
Leave a Reply