क्रिकेट: आईपीएल के इतिहास में सबसे लंबे छक्के लगाने वाले पांच खिलाड़ी

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ग्यारहवें संस्करण का उद्घाटन मुकाबला सात अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस और दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। बीसीसीआई के मुताबिक दुनिया की सबसे सम्पन्न और सफल लीग के मुकाबले 27 मई तक 51 दिनों तक नौ आयोजन स्थलों पर खेले जाएंगे। आगामी लीग में 12 मैच ऐसे हैं, जो चार बजे शाम से खेले जाएंगे जबकि 48 मैच आठ बजे से खेले जाएंगे। आईपीएल के सीजन 11 में अब बस कुछ ही हफ्ते बाकी रह गए है लेकिन फैंस में अभी से इसके लिए दिलचस्पी देखने को मिल रही है। आईपीएल 2018 के लिए बेंगलुरु में हुए ऑक्‍शन में जयदेव उनादकट सबसे महंगे बिके। नीलामी में बेन स्टोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ में खरीदा है। आईपीएल 11 के लिए सभी टीमें काफी संतुलित नज़र आ रही हैं देखना है कि इस बार कौन सी टीम खिताब पर कब्जा करती है। इससे पहले आइए एक नज़र डालते हैं आईपीएल के इतिहास में सबसे लंबे छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ियों पर..

रॉस टेलर (119मीटर)- साल 2008

रॉबिन उथप्पा (120 मीटर)- साल 2010

एडम गिलक्रिस्ट (122 मीटर)- साल 2011

प्रवीन कुमार (124 मीटर)- साल 2008

एल्बी मोर्कल (125 मीटर)- साल 2008

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*