आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, भारत की पहले गेंदबाजी

नई दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में महज एक बदलाव किया है. युजवेंद्र चहल को कुलदीप यादव की जगह मौका मिला है. मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया है. टीम इंडिया का ये फैसला हैरान करने वाला है. जडेजा को प्लेइंग इलेवन में बरकरार रखा गया है.

इंडिया सेमीफाइनल नेशनल क्रिकेट टीम
भारत: लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, एम एस धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.

न्यूजीलैंड सेमीफाइनल नेशनल क्रिकेट टीम

न्यूज़ीलैंड: मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन, रॉस टेलर, टॉम लैथम, जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रान्डहोम, मिचेल सैंटनर, लोकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट.

पिच रिपोर्ट- सेमीफाइनल मैच के लिए नई पिच का इस्तेमाल हो रहा है. जो कि बल्लेबाजी के लिए मुफीद रहेगी. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा. आपको बता दें भारत वर्ल्ड कप में मैनचेस्टर की पिच पर आखिरी मैच 1979 में हारा था. इसके बाद से भारत ने मैनचेस्टर में 5 वर्ल्ड कप मैच खेले और सभी में उसे जीत मिली.

मैनचेस्टर में दिन भर आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है. बीच बीच में बारिश भी हो सकती है. हालांकि इस मैच पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. आपको बता दें इस टूर्नामेंट में टॉस बेहद अहम होगा क्योंकि ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर खेले गए पांचों मैच पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीता है. सेमी-फाइनल जैसे बड़े मैच और टूर्नामेंट के रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए दोनों कप्तान पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*