न्यूजीलैंड ने 17 ओवर में 1 विकेट खोकर 61 बनाए!

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 17 गेंद तक खाता नहीं खोलने दिया. इसके बाद चौथे ओवर में बुमराह ने गप्टिल को महज 1 रन पर आउट कर दिया. कप्तान कोहली ने स्लिप में उनका कैच लपका. 10 ओवरों में कीवी टीम ने महज 27 रन बनाए, जो कि इस वर्ल्ड कप में पावर प्ले का सबसे कम स्कोर है. न्यूजीलैंड के 50 रन 14 ओवर में पूरे हुए.

BatsmanRB4s6sSR
Henry Nicholls27462058.69
Kane Williamson (C)*30433069.76
BowlersOMRWKTWDNBECON
Ravindra Jadeja40200005
Yuzvendra Chahal*0.10601036

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*