देखें वीडियो: भारत ने इस तरह बनाया पाकिस्तान का मजाक, लौट आया मौका—मौका एड

दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप में टीम इंडिया का अगला मुकाबला अब गुरुवार को न्‍यूजीलैंड से हैं, लेकिन रविवार को पाकिस्‍तान से होने वाले मैच के लिए अभी से माहौल बनने लग गया है. इन दोनों देशों के मैच के दौरान भावनाएं उफान पर होती है. अभी दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंध भी काफी तनाव भरे हैं ऐसे में मैच को लेकर दबाव भी काफी ज्‍यादा है. वर्ल्‍ड कप में दोनों देशों की प्रतिस्‍पर्धा को देखते हुए कोई भी इसे भुनाने में कमी नहीं छोड़ता. ऐसे में ब्रॉडकास्‍टर स्‍टार स्‍पोर्ट्स ने भी न्‍यूजीलैंड से मैच के बजाय पाकिस्‍तान के मैच पर ध्‍यान लगाया है. चैनल की ओर से भारत-पाकिस्‍तान के मैच का प्रमोशन भी शुरू कर दिया गया है।

इसके लिए पिछले वर्ल्‍ड कप के समय शुरू किए गए ‘मौका मौका’ एड को जरिया बनाया गया है. इस बार भी उसी तर्ज पर विज्ञापन बनाया गया है लेकिन इसे हल्‍का सा मोड़ देते हुए फादर्स डे से भी जोड़ दिया गया है. बता दें कि भारत पाकिस्‍तान के मैच के दिन यानी 16 जून को फादर्स डे भी आता है. ‘मौका मौका’ के नए एड में फादर्स डे के एंगल से पाकिस्‍तान पर तंज कसा गया है. विज्ञापन में भारत के समर्थक को पाकिस्‍तानी समर्थक का मजाक बनाते दिखाया गया है।

इसमें दिखाया गया है कि पाकिस्‍तान फैन अपने पिता की कही हुई बात को याद करते हुए बांग्‍लादेशी फैन से कहता है कि कभी हिम्‍मत नहीं हारनी चाहिए और हमेशा कोशिश करते रहनी चाहिए. ऐसे में भारतीय फैन ‘बाप’ के रूप में निशाना साधते हुए कहता है कि उसने ऐसा कब कहा. इसके बाद पाकिस्‍तानी फैन सफाई देने लगता है तभी बैकग्राउंड में ‘मौका मौका’ बजने लगता है।

बता दें कि पिछले वर्ल्‍ड कप के दौरान ‘मौका मौका’ एड ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. लोगों ने इसे काफी पसंद किया था. हालांकि इस बार जो एड आया है उस पर लोगों ने काफी ऐतराज जताया है. भारत के भी कई सोशल मीडिया यूजर ने इस एड को भद्दा बताया है. उन्‍होंने स्‍टार स्‍पोर्ट्स से इसे वापस लेने को भी कहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*