नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप के बाद से क्रिकेट से दूरी बना रखी है. भारतीय टीम वर्ल्ड कप ( के बाद वेस्टइंडीज (West Indies) का दौरा कर चुकी है वहीं साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ घरेलू सीरीज खेल चुकी हैं. उन दोनों ही सीरीज में धोनी (MS Dhoni) टीम का हिस्सा नहीं थे. वहीं अगले महीने से बांग्लादेश (Bangladesh) के भारत दौरे में होने वाली टी20 सीरीज में भी धोनी (MS Dhoni) टीम का हिस्सा नहीं है.
क्रिकेट से दूर रहने के बावजूद धोनी (MS Dhoni) अपने रिटायरमेंट को लेकर खबरों में हमेशा बने रहते हैं. इसी बीच ट्विटर पर सोमवार को अचानक धोनी के रिटायरमेंट को लेकर #dhoniretires ट्रेंड करने लगा जिसके बाद फैंस को लगा कि धोनी ने रिटायरमेंट ले लिया है. यह हैशटैग मंगलवार सुबह तक भी टॉप ट्रेंड बना हुआ है.
Leave a Reply