विराट कोहली ने निभाया फैन से किया वादा, भेजा स्पेशल मैसेज

नई दिल्ली। इंडिया और श्रीलंका के बीच आईसीसी क्रिकेट वलर््ड कप 2019 के मुकाबले में विराट कोहली ने अपना वादा निभाया और टीम की सुपरफैन के लिए टिकट भिजवाई. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. कोहली ने 87 साल की चारुलता पटेल के लिए मैच की टिकट भेजी. साथ ही उनके लिए एक स्पेशल मैसेज भी भेजा. इसमें लिखा था, ‘प्रिय चारुलताजी, हमारी टीम के लिए आपका प्यार व जुनून प्रेरणादायक है और मैं उम्मीद करता हूं कि आप अपने परिवार के साथ खेल का आनंद लेंगी. काफी सारा प्यार. विराट.’

virat kohli, charulata patel, india 87 year old fan, virat kohli superfan, bcci, india sri lanka score, इंडिया श्रीलंका स्‍कोर, विराट कोहली फैन, चारुलता पटेल

 

बता दें कि इंडिया और बांग्लादेश के मैच में चारुलता स्टेडियम में मैच देखने पहुंचीं थीं. इस दौरान उनके टीम इंडिया को सपोर्ट करने के अंदाज ने काफी ध्यान खींचा था.

बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद वे और रोहित शर्मा चारुलता पटेल से मिलने भी गए थे. कोहली ने उनके पैर भी छुए थे. वहीं रोहित ने उन्हें गले लगा लिया था. उन्होंने काफी देर तक उनसे बात की थी. इस दौरान कोहली ने उनसे आगे के मैचों की टिकट देने का वादा किया था. श्रीलंका के खिलाफ मैच में उन्होंने इसी वादे को पूरा किया.

बांग्लादेश से मैच के दौरान चारुलता पटेल ने बताया था कि वलर््ड कप इंडिया जीतेगा. उन्होंने कहा था कि इंडिया उनकी टीम है. इसलिए वह इस टीम का सपोर्ट करती हैं. वे इस टीम का सपोर्ट करती रहेंगी. पटेल ने कहा, ‘ जब से मैं अफ्रीका में थी तब से कई दशकों से क्रिकेट देख रही हूं. इससे पहले मैं इसे टीवी पर देखती थी तब मैं काम किया करती थी लेकिन अब मैं रिटायर हो चुकी हूं तो इसे लाइव देखा.’

virat kohli, charulata patel, india 87 year old fan, virat kohli superfan, bcci, india sri lanka score, इंडिया श्रीलंका स्‍कोर, विराट कोहली फैन, चारुलता पटेल
चारुलता भोंपू बजाते और युवा फैंस की तरह जोश से टीम इंडिया का सपोर्ट कर रही थीं. वह व्हील चेयर के सहारे स्टेडियम पहुंची थीं. कई क्रिकेटरों और क्रिकेट एक्सपर्ट ने उनके उत्साह की तारीफ की थी. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने चारुलता के भोंपू बजाने की तस्वीर को इस वलर््ड कप की सबसे अच्छी तस्वीर बताया था. इंडियन क्रिकेटर मनोज तिवारी और पार्थिव पटेल ने भी इसी तरह की बात की थी.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*