नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार को खेले गए आईसीसी क्रिकेट वलर््ड कप 2019 के मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विंडीज के फास्ट बॉलर शेल्डन कोट्रेल के फौजी स्टाइल में जश्न मनाने का मजाक बनाया था. इसका कोट्रेल ने सोशल मीडिया के जरिए जवाब दिया है. दिलचस्प बात यह है कि कोट्रेल ने हिंदी के बयान को रोमन में लिखकर शमी के मजाक उड़ाने पर प्रतिक्रिया दी. भारत के खिलाफ मैच में जब कोट्रेल आउट हुए तो मोहम्मद शमी ने उनकी मजेदार नकल की. युजवेंद्र चहल ने विंडीज पारी के 30वें ओवर में कोट्रेल को एलबीडब्ल्यू आउट किया था. कोट्रेल ने इसके बाद डीआरएस लिया था लेकिन उसमें भी मैदानी अंपायर का फैसला नहीं पलटा.
शमी ने बनाया मजाक तो हंसने लगे कोहली
कोट्रेल के आउट होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के जश्न का रिप्ले चलाया गया तो इसमें सामने आया कि शमी ने सेल्यूट सेलिब्रेशन को कॉपी किया. इसे देखकर कप्तान विराट कोहली सहित टीम इंडिया के बाकी क्रिकेटर हंसने लगे. हालांकि कई लोगों को शमी का इस तरह से मजाक उड़ाना पसंद नहीं आया. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शमी को लताड़ लगाई थी. हालांकि कोट्रेल ने शमी के रिएक्शन को दिल पर नहीं लिया और मजेदार तरीके से उन्हें जवाब दिया.
बता दें कि शेल्डन कोट्रेल जब भी विकेट लेते हैं तो वह सेल्यूट करते हुए जश्न मनाते हैं. इसके जरिए वह जमैका की डिफेंस फोर्स को ट्रिब्यूट देते हैं. वलर््ड कप में उनके जश्न का तरीका काफी लोकप्रिय हुआ है. कई बच्चे और बड़े उनकी नकल करते नजर आए हैं.
It's the celebration that's taken over #CWC19!
Our Insider @Elmakapelma teaches fans the Sheldon Cottrell salute in Manchester.
How do you think they've done? pic.twitter.com/IGzXGFlMaO
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 22, 2019
कोट्रेल ने इस वलर््ड कप में अभी तक 7 मैच में 11 विकेट निकाले हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज की ओर से इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट निकाले हैं.
Leave a Reply