आईसीसी वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड के कप्तान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ’17 गेंदों पर जड़े 102 रन’

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2019 इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी। कप्तान ऑयन मॉर्गन ने तो वनडे इतिहास का एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया।

इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम को विंसी और जॉनी बेयरस्टो ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े. विंसी 26 रन बनाकर आउट हुए. दूसरा विकेट 30वें ओवर में बेयरस्टो का गिरा, जिन्होंने 90 रन की पारी खेली. वहीं तीसरे नंबर पर उतरे पूर्व कप्तान जोए रूट और मौजूदा कप्तान ऑयन मॉर्गन ने शानदार साझेदारी कर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाने का जिम्मा संभाला।

इस साझेदारी के दौरान मॉर्गन बेहद खतरनाक अंदाज में दिखे. उन्होंने महज 57 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया. मॉर्गन और रूट जब पूरे 50 ओवर खेलते दिख रहे थे तभी रूट शतक से 12 रन दूर रहकर आउट हो गए. इसी ओवर में मॉर्गन आउट हो गए.

तोड़ दिया छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड
मॉर्गन ने महज 71 गेंदों पर 148 रन की धुआंधार पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 4 चौके और 17 छक्के जड़े. यह वनडे इतिहास के किसी मैच में व्यक्तिगत पारी में छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उनसे पहले ये रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था. इसका यह भी मतलब हुआ कि मॉर्गन ने महज 17 छक्कों की मदद से ही 102 रन बना लिए. यानी सिर्फ 17 गेंदों पर उन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया. गेल ने 2015 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 16 छक्के जड़े थे.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*