पश्चिमी यूपी में अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। यहां आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर हत्याएं हो रही हैं। मुजफ्फरनगर और बागपत जनपद में 24 घंटे के भीतर दो खौफनाक वारदातों को अंजाम दिया गया।
पहला मामला
मुजफ्फरनगर में शहर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रोड स्थित सम्राट इंटर कॉलेज के पीछे आसिफ की हत्या करने से पहले शराब पार्टी की गई। इसके बाद उसे वहीं पर गोलियों से भून दिया गया। कॉलेज के करीब 150 मीटर की दूरी पर कच्चा रास्ता पार कर संजय सैनी की ट्यूबवेल है, जो मेन रोड से नहीं नजर आती। ट्यूबवेल के कमरे के आगे बरामदा छपा हुआ है, जिससे सीढ़ियां छत पर गईं हैं। इसके आगे भी काफी खाली जगह है। अमूमन छिपी हुई जगह के चलते यहां न तो किसी तरह का आवागमन है और न ही कोई आता-जाता है। इसी ट्यूबवेल के आगे खाली जगह में आसिफ की लाश पड़ी मिली। शव से चंद कदमों की दूरी पर सीढ़ियों के नीचे शराब की एक खाली बोतल, बीयर के दो खाली केन, खाली गिलास व नमकीन पाउच भी पड़े मिले। इससे साफ है कि ट्यूबवेल पर शव के पास ही पिस्टल की गोलियों के सात खोखे भी बरामद किए गए हैं।
सिंधिया के वीडियो को पेश करेगी कांग्रेस, मध्य प्रदेश में BJP मेगा शो को जवाब देने के लिए क्या है कांग्रेस का ‘प्लान’, जानें
बाइक पर दो युवकों के साथ देखा गया था आसिफ
महमूदनगर निवासी आसिफ की हत्या के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटनास्थल के पास स्थित सम्राट इंटर कॉलेज के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली है। इस फुटेज में आसिफ पहले अकेला ट्यूबवेल की तरफ जाता देखा गया। इसके बाद वह लौटकर आया और कुछ देर बाद फिर बाइक सवार दो युवकों के साथ ट्यूबवेल की तरफ गया। इसकी पुष्टि मिमलाना रोड स्थित एक सपा नेता के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से भी हुई है। सूत्रों के अनुसार इस फुटेज में भी आसिफ बाइक सवार दो युवकों के साथ सम्राट इंटर कॉलेज की तरफ जाते हुए कैद हुआ है। माना जा रहा है कि पुलिस बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर इन आरोपियों की तलाश कर रही है, जिसके लिए पांच टीमों का भी गठन कर दिया गया है।
फोरेंसिक टीम को भी मिले अहम सुराग
दिनदहाड़े हुई आसिफ की हत्या के मामले में फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की। सूत्रों के अनुसार इस टीम को मौके से काफी अहम सुराग हाथ लगे हैं। इन्हीं सुरागों के आधार पर पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से भी मामले की जांच की है।
दिलचस्प चुनाव: कमला हैरिस के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने भारतवंशी निक्की हेली को बनाया स्टार स्पीकर, ट्रंप का फोकस
एसपी सिटी सतपाल आंतिल का कहना है कि पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के पास की सीसीटीवी फुटेज और फोरेंसिक टीम की जांच में कई अहम सुराग मिले हैं। इनके आधार पर हत्यारोपियों की धरपकड़ के लिए पांच टीमों का गठन कर दिया गया है। बहुत जल्द हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।
दूसरा मामला
बागपत में रमाला थाना क्षेत्र के किरठल गांव में घर से बाहर बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात को पुलिस रंजिश से जोड़कर देख रही है। सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
हत्या की वारदात सोमवार देर रात अंजाम दी। किरठल गांव निवासी युवा किसान रुपन (22 वर्ष) उर्फ बोक्का अपने परिवार के साथ घर में बैठा था। इसी बीच उसे गांव के युवक ने आवाज दी। इस पर रुपन उठकर घर के बाहर चला गया। हमलावर युवक ने रुपन की तमंचे से सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग घर के बाहर की तरफ दौड़े। तब तक हमलावर फरार हो चुका था। गोली चलने की आवाज सुनकर गांव के सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही रमाला पुलिस भी गांव में पहुंची। एसपी अभिषेक सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आरोपी की तलाश में उसके घर दबिश दी गई। पुलिस ने कहा रंजिश में वारदात को अंजाम दिया।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें देखने के लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
Leave a Reply