गुजरात: चक्रवात ‘वायु’ ने बदला अपना रास्ता, लेकिन खतरा अभी टला नहीं

गुजरात। चक्रवात तूफान ‘वायु’ ने गुजरात में अपना रास्ता बदल लिया है. अब इसके समुद्री तट से टकराने की आशंका बेहद कम है, लेकिन, अभी भी चक्रवात वायु का खतरा टला नहीं है. अगले 24 घंटे राज्य के लिए बेहद अहम हो सकते हैं. IMD के मुताबिक, गुजरात के तटीय क्षेत्र में 175 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. कई इलाकों में बारिश भी हो रही. इस बीच समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें भी उठ रही हैं, जिससे हाईटाइड का खतरा बढ़ गया है.

इस चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर एहतियाती कदम उठाए हैं. अब तक 3 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. तूफान के खतरे को देखते हुए इन इलाकों से गुजरने वाली करीब 70 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. गुजरात के कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. एयरपोर्ट भी बंद हैं. मछुआरों से कहा गया है कि वो समुद्र तट पर न जाएं.

IMD के मुताबिक ‘वायु’ तूफान के चलते अहमदाबाद, गांधीनगर और राजकोट समेत तटवर्ती इलाके वेरावल, भुज और सूरत में हल्की बारिश होने की संभावना है. फिलहाल चक्रवता ‘वेरावल’ से 280किमी दक्षिण में है. इसके अलावा सौराष्ट्र के भावनगर, अमरेली, सोमनाथ, वेरावल, जामनगर, पोरबंदर और कच्छ के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*