भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली बुधवार को होम क्वारंटीन में चले गए हैं क्योंकि उनके बड़े भाई और क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) के जॉइंट सेकेटरी स्नेहाशीष गांगुली का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है।
कोरोना का हाल: ठेले पर डॉक्टर, इलाज के लिए अस्पताल में तड़पते मरीज
बंगाल की रणजी टीम के पूर्व खिलाड़ी रहे स्नेहाशीष को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कैब के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘पिछले कुछ दिनों से उन्हें बुखार था और आज उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।’ गांगुली के एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘रिपोर्ट देर शाम आई है। स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के चलते गांगुली को एक निश्चित समय के लिए होम क्वारंटीन रहना होगा।’ गांगुली से हालांकि इस मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई है।
किसान पर पुलिस बर्बरता की वो तस्वीर, जिससे नपे एसपी-कलेक्टर
इससे पहले जून में स्नेहाशीष के कोरोना संक्रमित होने की खबरें आईं थीं, लेकिन तब स्नेहाशीष ने खुद को पूरी तरह स्वस्थ बताया था। अपने भाई की तरह स्नेहाशीष भी एक क्रिकेटर थे। बंगाल के लिए 59 प्रथमश्रेणी मैच खेलने वाले स्नेहाशीष को टीम इंडिया में खेलने का सौभाग्य नहीं मिल पाया।
Leave a Reply