डोडा में हुए एक खतरनाक बस हादसे के बारे में बताएंगे जिसमें 16 लोगों की मौत हो चुकी है ।
डोडा में एक बहुत ही खतरनाक बस हादसा हुआ है डोडा के नजदीक एक यात्री वाहन बस पहाड़ों से नीचे खाई में गिरी गई जिसमें सवार 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है । यह बस यात्रियों को लेकर बटोत से लेकर डोडा की ओर जा रही थी तभी बीच रास्ते में वह भयानक हादसा हो गया ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लोगों से भरा यह यात्री वाहन अभी डोडा कस्बे के कुछ ही नजदीक पहुंचा था कि ड्राइवर वाहन पर से अचानक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सीधा खाई में चली गई, स्थानीय लोग वाहन में बैठे लोगों को बचाने के लिए तुरंत खाई में उतर गए। इस बीच पुलिस को भी सूचित कर दिया।
पुलिस व लोगों ने बड़ी मशक्कत के साथ घायलों को मुख्य सड़क तक लाया और वहां से एम्बुलेंस व अन्य निजी वाहनों की मदद से उन्हें डोडा जिला अस्पताल पहुंचाया। वाहनों में मौजूद सभी यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों की जांच के बाद 12 लोगों को मृत लाया घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल चार लोगों ने इलाज के दौरान जख्मों का ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया। अभी एक घायल का इलाज डोडा अस्पताल में चल रहा है। अभी तक मृतकों व घायल की पहचान नहीं हो पाई है वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने डोडा मरमत रोड के नजदीक खिलैनी हुए सड़क हादसे में 16 लोगों के मारे जाने पर दुख प्रकट किया है ।
Leave a Reply