खतरनाक साजिश: हाफिज सईद की ​कश्मीर में रैली, जानें मकसद

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में सरकार द्वारा आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से अमन शांति चल रही है। लेकिन पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठन भारत के खिलाफ बड़ी साजिश के फिराक में हैं।

इसी कड़ी में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा चीफ हाफिज सईद अब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के मुजरफ्फराबाद में 14 अक्टूबर को एक रैली करने जा रहा है। जानकारी के अनुसार इस रैली में जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल के ज्यादातर आतंकी शामिल होंगे।

लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों पर भारतीय सेना लगातार वार कर रही है। यही वजह है कि अब आतंकी संगठन पीओके के लोगों को गुमराह करने की कोशिश करने जा रहे हैं। आतंकी हाफिज सईद के 14 अक्टूबर की रैली में पाकिस्तान में बैठे ज्यादातर आतंकी संगठन हिस्सा लेने जा रहे हैं।

बता दें कि चार दिन पहले पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बहुत बड़ी रैली निकली। रैली में मौजूद हजारों भीड़ पाकिस्तान से आजादी के नारे लगा रही थी। उनके हाथों में बैनर और पोस्टर्स थे, जो उनकी आजादी से संबंधित मांग को जाहिर कर रहे थे। रैली पर पुलिस ने जमकर बल प्रयोग किया। बताते चलें कि पीओके में ऐसे विरोध प्रदर्शन लगातार होते रहते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*