नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में सरकार द्वारा आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से अमन शांति चल रही है। लेकिन पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठन भारत के खिलाफ बड़ी साजिश के फिराक में हैं।
इसी कड़ी में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा चीफ हाफिज सईद अब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के मुजरफ्फराबाद में 14 अक्टूबर को एक रैली करने जा रहा है। जानकारी के अनुसार इस रैली में जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल के ज्यादातर आतंकी शामिल होंगे।
लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों पर भारतीय सेना लगातार वार कर रही है। यही वजह है कि अब आतंकी संगठन पीओके के लोगों को गुमराह करने की कोशिश करने जा रहे हैं। आतंकी हाफिज सईद के 14 अक्टूबर की रैली में पाकिस्तान में बैठे ज्यादातर आतंकी संगठन हिस्सा लेने जा रहे हैं।
Leave a Reply