चोर का दुस्साहस: चेतक पुलिस की बाइक को उड़ाया

ठाकुर भगवान सिंह/विक्रम सैनी
यूनिक समय, वृंदावन। चोर का दुस्साहस देखिए। चेतक पुलिस के जवान ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए गए और पीछे से चोर ने बाइक को ही उड़ा दिया। दर्शन करके लौटे पुलिस कर्मियों को बाइक नहीं मिली तो पैरों तले जमीन खिसक गई।
इस घटना से यह स्पष्ट हो रहा है कि मंदिर के आसपास संदिग्ध लोग सक्रिय है। वह कभी भी किसी को बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। आखिर पुलिस ने चुराई गई बाइक को देर सायं कांशीराम कालोनी रोड से बरामद कर चोर को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि दो सिपाही धीरेंद्र सिंह और राजेंद्र जैत पुलिस चौकी से वृंदावन थाने के लिए डाक लेकर चेतक बाइक नंबर यूपी 85 एजी 0593 से गए थे । थाने से लौटते समय दोनों सिपाही ठाकुर बांके बिहारी मन्दिर के दर्शन करने को चेतक बाइक लेकर चले गए। उन्होंने अपनी बाइक को मंदिर से कुछ दूरी पर खड़ा कर दिया। फिर दोनों दर्शन करने चले गए। दर्शन करके वापस लौटे तो उनकी चेतक बाइक गायब मिली। दोनों के पैरों तले की जमीन खिसक गई।

काफी देर तक बाइक का कोई सुराग ना मिलने पर अधिकारियों को सूचना दी। पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। फिर क्या था सभी थाने और पुलिस चौकियों के वायरलैस पर चेतक बाइक के चोरी होने की सूचना गूंजने लगी। पुलिस ने जिले भर में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।

सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी और वृंदावन कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार ने बिहारी मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए। फिर चोर की तलाश शुरु कर दी। जानकारी के अनुसार सादा कपड़ों में बाइक ढूंढ रहे सिपाही की नजर कांशीराम कॉलोनी रोड पर जा रही चेतक बाइक पर पड़ी। वह चौंका और बाइक सवार को पकड़ा। इस खबर के साथ कोतवाली और चौकी से फोर्स पहुंच गया। इस तरह की सक्रियता से पुलिस की इज्जत बच गयी। पकड़े गए युवक ने अपना नाम नारायण निवासी छीपीगली वृंदावन बताया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*