रेप के आरोपी दाती महाराज हो सकता है मर्दानगी का टेस्ट

नई दिल्ली। रेप मामले में आरोपी दाती महाराज का पॉटेंसी टेस्ट कराया जा सकता है। आपको बता दें कि दाती महाराज ने खुद पर लगे आरोपों को पूरा तरह नकार दिया है। दाती महाराज का कहना है कि वह नागा समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। उनका कहना है कि जिस दिन यह घटना हुई, उस दिन वह छतरपुर आश्रम में नहीं थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अपनी अनुपस्थिति को लेकर कुछ सबूत भी पुलिस को दिए हैं। पुलिस का कहना है कि मामला 2016 का है, ऐसे में जांचकर्ता सिर्फ तकनीकी सबूतों और चश्मदीदों के आधार पर ही जांच को आगे बढ़ा सकते हैं। गौरतलब है कि इंटरस्टेट सेल के दफ्तर में पूछताछ के दौरान दाती ने इस मामले में एक पूर्व सहयोगी का हाथ होने का आरोप लगाया है। दाती का कहना है कि उनका उस सयहोगी के साथ करीब 32 करोड़ रुपये को लेकर विवाद है। पुलिस उस सहयोगी को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है, ताकि दाती के आरोपों की जांच की जा सके।शिकायत करने वाला महिला का दावा है कि वह कुछ और ऐसी महिलाओं को आश्रम में जानती हैं, जिनका दाती ने शारीरिक शोषण किया है, लेकिन उन्हें दाती के समर्थकों ने धमकी दी है। पुलिस एक और महिला से पूछताछ कर सकती है, जो आश्रम की रोजाना की गतिविधियों का काम देखती है। महिला ने बताया कि पीड़ितों को दाती के कमरे ‘सेवा’ के लिए बुलाया जाता था। दाती और उनके समर्थक उसका शारीरिक शोषण करते थे। महिला ने कहा, ‘मैं उनकी समर्पित भक्त थी और सेवा के लिए उनके कमरे में जाने को राजी हो गई थी, लेकिन दाती ने मेरा फायदा उठाया।’ जांचकर्ताओं ने दाती और महिला के कॉल रिकॉर्ड की भी जांच की है। महिला का आरोप है कि उसने महिला को कई यौन संबंधों के लिए दिल्ली आश्रम में बुलाया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*